हर कुत्ते के दिन आते हैं!
नहीं नहीं, मैं आमिर ख़ान को कुत्ता नहीं कह रहा, मैं तो उस कुत्ते को कुत्ता कह रहा हूँ जिसकी किस्मत बदलने वाली है या यूँ कहिये कि बदल चुकी है|
भई अब कुत्ते को आमिर ख़ान की आवाज़ भर भी मिल जाए तो उसका जीवन तो धन्य हो गया ना?
वैसे मैं यहाँ बात कर रहा हूँ ज़ोया अख़्तर की आने वाली फिल्म, दिल धड़कने दो के बारे में| यह फिल्म है एक ऐसे परिवार के बारे में जो सिर्फ नाम के लिए ही साथ है वरना इस परिवार का एक भी कलपुर्जा ठीक से काम नहीं करता| कुछ सही है तो वो है इनका पालतू कुत्ता, प्लूटो जिसकी नज़र से आप ये फिल्म देखेंगे!
अब अगर एक कुत्ते को आपके साथ अपना नज़रिया बाँटना है तो उसे आपकी भाषा भी आनी चाहिए और इसी काम के लिए आमिर ख़ान को सबसे दुरुस्त समझा गया| सुना है ज़ोया अख़्तर इस कुत्ते के किरदार के काफ़ी करीब हैं और इसीलिए उन्हें लगा की आमिर से अच्छा कलाकार उन्हें नहीं मिल सकता|
और तो और, कुत्ते के लिए डायलाग भी ख़ुद जावेद अख़्तर साहब ने लिखे हैं और कहा जा रहा है की फिल्म के कुछ सबसे अच्छे अलफ़ाज़, प्लूटो के मुँह से ही सुनने को मिलेंगे आपको!
यह तो हुई फिल्म की बात लेकिन आमिर का चुना जाना एक हद तक यह भी दर्शाता है की आपके कर्म घूम के आपके पास ज़रूर आते हैं| अच्छा करेंगे तो अच्छे कर्म, बुरा करेंगे तो बुरे कर्म| चलिए आपको ज़रा याद दिल दूँ कुछ साल पहले आमिर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा था कि शाहरुख़ उनके पाओं चाट रहा है! और फिर खुलासा किया कि शाहरुख़ उनके कुत्ते का नाम है!
लीजिये, अब शाहरुख़ ख़ान तो कुत्ते नहीं बने पर आमिर की ज़िन्दगी में कुत्ते का जीवन जीने के दिन आ ही गए!
भले ही फ़िल्मी परदे पर!
अब देखना ये है कि दिग्गज कलाकारों से लैस इस फिल्म में कौन कितना असरदार रहेगा|
अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, फरहान अख़्तर, शेफ़ाली शाह, जैसे मंझे हुए कलाकारों के बीच आमिर की आवाज़ से प्लूटो चमकेगा या नहीं?
क्या आमिर सिर्फ अपनी आवाज़ से बाकी सबकी छुट्टी कर देंगे या बस भों-भों ही रह जायेगी?
इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होगा दोस्तों! देखें कुत्ते का जादू चलेगा या नहीं!