ENG | HINDI

कुछ सरफिरों की ग़लती बन गयी धर्म की लड़ाई

delhi-police

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाक़े में कुछ सिरफिरे नौजवान जब एक ही बाइक पर तीन सवारी बैठ कर गाड़ी चला रहा रहे थे, तब उस इलाके के ट्रैफिक इंचार्ज ने उन्हें रोक कर चालान बनाया.

लेकिन बात यही पर ख़त्म नहीं हुई उन लड़को ने अपनों जानने वालो के साथ मिल कर उल्टा उन दो पुलिस वालों की जम कर धुनाई कर दी जिन्होंने चालान बनाया था..

घटना स्थल पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का विडियो बनाया जो अब वायरल हो गया हैं और घटना के उस विडियो को देखने के बाद एक-दुसरे के धर्म को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया हैं, क्योंकि वो नौजवान जिन्होंने पुलिस की पिटाई की हैं वो एक खास समुदाय से तालुक रखते हैं.

उस पुरे विडियो में वो नौजवान जो पुलिस की पिटाई कर रहे है, पिटाई के साथ साथ उनको भद्दी गालिया भी दे रहे हैं. जिससे अन्य समुदाय के लोगो को मौका मिल गया हैं उन नौजवानों और उनके समुदाय पर छिताकशी करने का..

पर इन सब बातो के बाद, बात वही पर आ कर रुक जाती हैं कि क्या हम अभी भी इतने तंग-दिमाग हैं कि एक मामूली घटना को धर्म से जोड़ कर देखे.

क्या हमारा धर्म इतना कमज़ोर हैं कि कुछ धर्मांध लोगों की बात में आ कर हम भी उनकी तरह इस झगड़े में कूद पड़े?

मैं अपनी इस बात से बिलकुल भी किसी की गलती छुपाने की या उस गलती को कम आंकने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ, पर इतना तो तय हैं कि कोई तो हैं जो हमारी शांति बर्दास्त नहीं कर पा रहा हैं.

अगर उन लड़को ने तीन सवारी बैठ कर गाड़ी चलायी हैं तो ये ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हैं और नियम तोड़ने के बाद उल्टा पुलिस के साथ जिस तरह से उन्होंने ने मार-पिट की, उन्हें गालियाँ दी हैं, ये तो बिलकुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं. चाहे ये हरकत किसी भी समुदाय से आने वाले शख्स ने की हो. यदि किसी व्यक्ति के द्वारा नियम तोड़ा गया है तो उसे नियम तोड़ने की सज़ा भी ज़रूर मिलनी चाहिए पर इस पूरी घटना को धर्म के चश्मे से देखे बिना.

भारत का कानून सभी अपराध करने वालो के लिए एक जैसा ही बर्ताव करता हैं और हम सभी को भी यही चाहिए कि इस पूरी घटना को एक सामान्य अपराधिक घटना के रूप में ही देखे.

धर्म के नाम पर इंसानों को लड़ाने का काम करनेवाले सरफिरों को कौन सुधरेगा ये तो कोई भी नहीं जानता पर इस बात का यकीन हैं कि इस हरक़त में शामिल उन सभी लोगो को सज़ा ज़रूर मिलेंगी जो रमज़ान के इस मुबारक मौके पर भी अपनी नफरत फ़ैलाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं.

आप सभी से यही उम्मीद है कि आप इस तरह की बातों में उन नौजवानों की तरह बेवकूफी भरी ऐसी कोई हरक़त नहीं करेंगे.

विडियोसोर्स-

विडियो देखिये  

Article Categories:
विशेष