ENG | HINDI

बड़े हैं सपने और ऊँची हैं उड़ान तो यह 5 बातें निश्चित रूप से आपके लिए हैं !

बड़े सपने

बड़े सपने – क्या आपके सपने बड़े हैं? क्या आप ऊँची उड़ान उड़ना चाहते हैं?

इन बड़े सपनों को सच कैसे करें ?

लेकिन अब सवाल उठता है कि कैसे आप इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. कई बार सपने बड़े होते हैं किन्तु एक सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा होता है.

तो आज हम आपको बतायेंगे कि आप इन बड़े सपने को सच कैसे करें.

बड़े सपने और ऊँची उड़ान –

1.    अपना सही मार्ग तलाश करें

आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि क्या आप सही मार्ग पर हैं? कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम गलत जगह अपना वक़्त बर्बाद कर रहे होते हैं. अपने सही मार्ग का निर्धारण भी हमें ही करना होता है. तो सबसे पहले यह तय करें कि आपका मार्ग, जिस पर आप चलना चाहते हैं वह सही है या नहीं.

2.    पेपर वर्क पूरा कर लें

यह बात कोई भी आपको नहीं बतायेगा लेकिन आपको सबसे पहले अपने प्रोजेक्ट को पेपर्स पर उतारना चाहिए. अगर आपके सपनों का महल हवा में मतलब पेपर में खड़ा हो जाता है तो आपका 25 प्रतिशत काम हो चुका होता है. इसलिए पेपर वर्क सबसे पहले कर लें.

3.    पढ़े लिखें हैं तो लोन लेने की कोशिश कर्रें

आप अगर पढ़े-लिखे हैं तो आप बैंक से लोन लेने की कोशिश करें. कई बार हम बैंक तक जाने से डरने लगते हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि युवाओं के लिए कई बैंक काफी सस्ती दरों पर लोन देते हैं.

4.    सरकारी योजनाओं को पता करो

आप अगर ऊँचा उड़ना चाहते हैं तो आपको सरकारी योजनाओं का सही ज्ञान होना चाहिए. कई सरकारी योजनाओं के तहत आपको सरकार बिना ब्याज पैसा दे सकती हैं या कई बार जमीन या अन्य संसाधन उपलब्ध करा सकती हैं.

5.    खुद से भरोसा ना उठे

यह बात सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका खुद से भरोसा नहीं उठना चाहिए. कई सफलता मिलने में देरी हो रही होती है तो आपको उससे घबराना नहीं चाइये. अगर आपको हार का सामना करना पड़ रहा है तो यह भी टूटने वाली बात नहीं है. आपकी हर हार आपको कुछ न कुछ सीखा कर जायेगी. तो अगर आपके सपने बड़े हैं तो आपकी हिम्मत भी बड़ी होनी चाहिए.

तो कुल मिलाकर याद रखें कि अगर आपके बड़े सपने हैं तो आप निश्चित रूप से खुशनसीब हैं कि आपकी ज़िन्दगी ने आपको बड़े सपने दिए हैं.

जिन लोगों में बड़े सपने देखने का दम होता है वह उन सपनों को पूरा करने का भी दम रखते हैं.