ज़िन्दगी का मतलब ही है फैसले लेना |
साँस लेने से लेकर जीवन में क्या बनना है तक, हर बात के लिए आपको फ़ैसले लेने पड़ते हैं|
कुछ आसान होते हैं और कुछ मुश्किल|
लेकिन दोस्तों, रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से छोटे-मोटे फ़ैसले होते हैं जो दिमाग़ घुमा के रख देते हैं! आप सोच रहे होते हैं कि बड़ा हो कर शाहरुख़ खान जैसा बनूँगा या मुकेश अम्बानी जैसा बड़ा बिज़नेसमैन या सचिन जैसा बड़ा बैट्समैन, लेकिन सच्चाई यह है कि यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि आज जुराब कौन से रंग की पहननी चाहिए!
आईये आपके साथ बाँटें ऐसे ही दस फ़ैसले जिन्हें लेने में सबको नानी याद आ जाती है!
1) डेट पर जाना है या ऑफिस की मीटिंग पर, कौन से कपड़े पहनने हैं इसका फ़ैसला तो आदम और ईव के ज़माने से नहीं हो पाया!