फ़ैशन की दुनिया किसे पसंद नहीं आती!
ग्लैमर, पैसा, एक ऐसी ज़िन्दगी जिसका बस सपना ही लोग देख पाते हैं, ऐसी ज़िन्दगी का हिस्सा बनना सच में एक ख़्वाब के पूरे होने जैसा है| लेकिन यह उतना आसान नहीं जितना की बाहर से दिखता है|
कई सालों की मेहनत के बाद आप वो रुतबा हासिल कर पाते हैं जो आपको ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ें मुहैय्या करवा सके| और उस दिशा में पहला क़दम है एक अच्छे कॉलेज या इंस्टिट्यूट से फ़ैशन फ़ोटोग्राफी का कोर्स! एक अच्छी डिग्री शायद सीधा ही आपको ऊंचाइयों तक न पहुँचा सके लेकिन वहाँ तक पहुँचने का रास्ता आसान कर देगी!
आईये बताएँ कौन से ५ कॉलेज हैं जो आपके फ़ैशन फ़ोटोग्राफी के सपनों को पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं:
1) जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली:
इस कॉलेज से आप एक साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं| स्टिल फ़ोटोग्राफ़ी और विज़ुअल कम्युनिकेशन बेसिक्स के इस कोर्स में 20 सीटें हैं और ज़रुरत है कि आपने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की हुई हो| दाखिले के लिए एक लिखित एंट्रेंस टेस्ट, निजी साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन से गुज़ारना पड़ता है|
2) दी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल आर्ट एंड एनीमेशन, कोलकता:
गुलबर्गा यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध यह इंस्टिट्यूट, फ़ोटोग्राफ़ी और सिनेमेटोग्राफी में 3 साल का बी. इस सी का प्रोग्राम प्रदान करता है! इसी इंस्टिट्यूट से आप एडवांस्ड फ़ोटोग्राफ़ी और सिनेमैटोग्राफी में 2 साल का एम इस सी का कोर्स भी कर सकते हैं| दोनों ही कोर्सेस में 40-40 सीटें उपलब्ध हैं|
3) एशियन अकैडमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न, नॉएडा:
यह इंस्टिट्यूट 3 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है स्टिल फ़ोटोग्राफ़ी और पत्रकारिता में| अगर आप बारहवीं पास हैं, तो आप इस कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा दे सकते हैं|
4) ओपन कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साउथ यॉर्कशायर, यू.के.:
ये कॉलेज फ़ोटोग्राफ़ी में बी.ए(ओनोर्स) की डिग्री प्रदान करता है जिसे आप 3 से 12 साल के बीच में कभी पूरा कर सकते हैं| ख़ास बात यह है कि आप यह कोर्स इंटरनेट के ज़रिये ऑनलाइन भी कर सकते हैं!
5) दी आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ पिट्सबर्ग, पेंसील्वेनिया, अमरीका:
यह इंस्टिट्यूट 2 साल का डिग्री प्रोग्राम प्रदान करता है जिसका नाम है: एसोसिएट ऑफ़ साइंस इन डिजिटल फ़ोटोग्राफी! इस कोर्स को भी आप इंटरनेट के ज़रिये ऑनलाइन ही कर सकते हैं!
झट से चुन लीजिये अपनी पसंद का कॉलेज और कर दीजिये शुरू कोशिश एडमिशन पाने की! सपनों को इंतज़ार करवाना अच्छी बात नहीं है, है ना?