बताना भी नहीं आसां छिपाना भी कठिन है
खुदाया किस कदर मुश्किल मुहब्बत का सफर है
जगजीत सिंह की ये गज़ल प्यार की गहराई और उलझन को बेहतरीन तरीके से बयां कर रही हैं.
क्रश, अफ़ेक्शन या फिर दो पल के इन्फ़ेचुएशन के शिकार हुए है आप या फिर सीरियसली लव या प्यार में पड़ गए हैं आप.
अगर कन्फ़यूज़ है – आपको क्या वाकई में इश्क वाला लव हुआ है तो ये 10 निशानियां कर सकती है आपकी मदद-
1. खुद की ख्वाहिशों को छोड़कर किसी दूसरे के बारे में सोचना–
जब आप कोई खुद से ज्यादा आपकी फ्रिक करने लगे तो और इसके लिए वो अपनी ख़्वाहिशे भी छोड़ दे तब समझ लेना चाहिए कि उसे आपसे प्यार हो गया हैं.