ENG | HINDI

भारत के 7 स्थान जहाँ आप नहीं जा सकते

भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते

भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते – क्या आप इस बात से भी वाकिफ हैं कि भारत में ऐसे कई स्थान हैं जहां सरकार द्वारा लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

जी हाँ दोस्तों भारत को भले ही एक डेमोक्रेटिककंट्री माना जाता हो लेकिन फिर भी यहाँ कई ऐसे कानून हैं जिनके चलते हर कोई अपनी मन मर्जी नहीं चला सकता, जो कि एक अच्छी बात है.

लेकिन सरकार द्वारा स्थानों पर प्रतिबंध लगाने के पीछे क्या कारण हो सकता है.

आइए जानते हैं भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते –

भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते –

१ – यूएनओ इन होटल, बैंगलौर

यह होटल भारत में साल २०१२ में खुला था लेकिन यहाँ जाना भारतीय और अन्यमुल्खो के लोगों के लिए वर्जित है. इस होटल में केवल जापानी मूल के लोग ही अंदर जा सकते हैं.

 भारत के 7 स्थान जहाँ

२ – भानगढ़ किला, राजस्थान

आप इस किले में सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4 तक तो जा सकते हैं लेकिन इस के बाद यहाँ जाना भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा मना है. इस किले के बहार बाकायदा सावधानी भरा सरकार कि चेतावनी का बोर्ड भी लगा है.

 भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते

३ – नॉर्थ सेंटिनल द्वीप

ये लक्शद्वीपआईलैंडस के पास स्थित है, जो कि वैसे तो भारत का ही एक हिस्सा माना जाता है लेकिन यहाँ जाने से सभी डरते है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहाँ आदि मानवों की एक प्रजाति रहती है जिन्होंने बाहरी दुनिया के साथ संपर्क और कोपरेट करने से साफ इनकार कर रखा है. यहाँ तक कि अगर कोई बहार का व्यक्ति इनके इलाके में जाने कि कोशिश भी करता है तो उसे यह जान से मार देते हैं.

 भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते

४ – सियाचिन ग्लेशियर

यह एक भारत की सबसे आतंकवादी गतिविधियों से भरी जगह है, जहां 24 घंटे हमारे जवान तैनात रहते हैं. कई आतंकवादी गतिविधियों के कारण सरकार ने यहाँ आम आदमी को जानए की अनुमति नहीं दी है. जो कि देखा जाए तो एक अच्छी बात है.

 भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते

५ – चम्बल घाटी

इस घाटी से नेचर का बेहद ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है और यह अपनी इस खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. लेकिन यहाँ आज भी डकैतों के डर से कोई भी नहीं जाता.

 भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते

६ – बस्तर, छत्तीसगढ़

बस्तर छत्तीसगढ़ का ही एक जिला है जो कि अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. लेकिन नक्सली प्रभावित इस इलाके में आम लोगों का जाना सरकार द्वारा वर्जित है.

 भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते

७ – अक्साई चीन

यह भारत और चीन दोनों ही देशों में सबसे खतरनाक जगह मानी जाती है. इसके पीछे वजह है यहाँ के युद्ध विराम. दरअसल अक्साई चीन भारत और चीन को एक दूसरे से लग करने वाली रेखा है. जहां आम आदमी नहीं जा सकता.

 भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते

ये है वो भारत की जगहें जहाँ जा नहीं सकते – तो दोस्तों इन जगहों पर वैसे तो आप खुद भी जाना पसंद नहीं करेंगे लेकिन फिर भी यदि आपका कभी मन भी किया तो भी आपको सरकार द्वारा रोक दिया जाएगा. देखा जाए तो सरकार द्वारा इन जगहों पर प्रतिबंध लगाना हमें मुसीबतों से ही बचाता है. इन जगहों पर ना केवल डकैत या दूसरी सेना का खतरा है बल्कि यहाँ जाने से आपकी जान भी जा सकती है.