पाकिस्तान सुपर लीग – भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का कौन-सा फैन नहीं जानता होगा.
विश्व भर में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सब को अपना दीवाना बनाने वाले विराट कोहली के प्रशंसकों की गिनती इस समय सबसे अधिक बताई जा रही है. पाकिस्तान, श्रीलंकाऔर बांग्लादेश जैसे दुश्मन देशों में भी विराट की फैनफॉलोइंग बेहद बड़ी है.
दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गए हुए विराट कोहली ने अपने बल्ले का ऐसा जादू दिखाया की एक बार फिर सभी कि नजरें उन्हीं पर टिकी रह गई. विराट कि दीवानगी पाकिस्तानी फैंस पर इस कदर छाई कि पूरा पाकिस्तान अब उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलता देखना चाहता है.
हाल ही में हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटाग्लेडिएटर्स के मैच के दौरान दर्शकों के बीच बैठे विराट के फैंस नजर आए. यह फैन अपने हाथ में पोस्टर लिए हुए थे जिसमें लिखा था, ‘हम विराट कोहली को PSL में देखना चाहते हैं.’
विराट कोहली दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों ही फॉर्मेट में औसत 50+ का है. दक्षिण दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा, साथ ही टीम ने टी20 और वनडेसीरीज जीतकर कई बड़े कारनामे और रिकॉर्ड अपने नाम किए.
यह पहला मौका है जब टीम ने दक्षिण अफ्रीका में दो सीरीज जीती हैं. भारतीय टीम ने वनडेसीरीज5-1 के अंतर से जीती जबकि तीन टी20 की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. तीसरे और अंतिम टी20 मैच में कमर में खिंचाव के कारण विराट कोहली नहीं खेल पाए थे और उनके स्थान पर रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की थी. 66टेस्ट में 5554 रन (औसत 53.40, 21 शतक), 208वनडे मैचों में 9588 (औसत 58.10, 35 शतक)और 57टी20 मैचों में 1983 रन (औसत 50.84, सर्वोच्चस्कोरनाबाद90)विराट कोहली के नाम पर दर्ज हैं.
विराट के सभी मैचों में औसत अंक
टेस्ट मैच –
66 टेस्ट मैच में 5554 रन बनाते हुए उनका ओसत 53.40 रहा जिनमें 12 शतक भी शामिल हैं.
वनडे क्रिकेट –
208 वनडे मैचों में विराट ने 35 शतक बनाते हुए 9588 रन के साथ 58.10 कि औसत हासिल की.
टी-20 मैच –
अपने 57 टी-20 मैचों में भी विराट का प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा जिसने उन्हें विश्व का एकमात्र ऐसा खिलाड़ी बना दिया जिसके क्रिकेट के हर फॉर्मेट में 50+ औसत अंक हो. टी-20 में विराट का औसत 50.84 है. साथ ही उनके नाम सर्वोच्च नाबाद 90 का स्कोर भी है.
पाकिस्तान सुपर लीग को इंडियन प्रिमियर लीग जितना तर्ज पहुंचाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट ब्यूरो ने कई कोशिशें की हैं.
लेकिन इसके बावजूद भी मैचों के दौरान खाली पड़े मैदान आयोजकों को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. इसका मूल कारण ये भी है इस टूर्नामेंट से विश्व के बड़े-बडे खिलाड़ियों ने दूरी बना रखी है. PSL की शुरुआत 22 फरवरी से हो चुकी है जिनके सभी मैच अरब अमीरात में खेल जा रहे हैं लेकिन खाली मैदानों के चलते आयोजको पर मुसीबत बनी पड़ी है.
इस लीग का पहला मैच दुबई के अंतराष्ट्रिय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसे देखने गिने चुने ही लोग आए थे. PSL में कराची, लाहौर, पेशावर, क्वेटा, इस्लामाबाद और मुल्तान की इजीने अपनी टीमें उतारी हैं.