१० महान राजनेता जो महान कवि भी हैं
कला किसी चीज़ में बाधक नहीं होती है. कविता और कवि को भारत में उच्च ख्याति प्राप्त हैं. भारत माँ ने बहुत से सपूत पैदा किये हैं जिन्होंने कला में श्रेष्ठ योगदान दिया है. हमारे देश में काफी उच्च स्तर के राजनेता है जो एक बेहतरीन कवि भी हैं.
आज हम गौर फरमाते हैं कुछ ऐसे ही राजनेताओं पर जो एक अच्छे कवि भी हैं
- श्री. अटल बिहारी वाजपयी: सर्व प्रथम और सर्व पसंद हैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी जी. वैसे तो उनकी राजनीतिक समझदारी की तारीफ तो दुनिया करती है और बहुत से लोग उनके द्वारा रचित कविता से प्रेरणा प्राप्त करते हैं.
“बेनकाब चेहरे हैं, दाग बड़े गहरे हैं
टूटता तिलिस्म आज सच से भय खाता हूं
गीत नहीं गाता हूं
लगी कुछ ऐसी नज़र बिखरा शीशे सा शहर
अपनों के मेले में मीत नहीं पाता हूं
गीत नहीं गाता हूं”