समुद्र का किनारा, ठंडी हवाएँ, ऊँची लहरें, बस और क्या चाहिए, है ना?
एक चुंबकीय शक्ति है जो हम सभी को समुद्र किनारे खींच लाती है, शान्ति की तलाश में, सुकून को पाने के लिए|
लेकिन दोस्तों अब वक़्त बदल चुका है| शान्ति और सुकून के अलावा अब वहाँ सब कुछ मिलता है और जो मिलता है उसे जानेंगे तो या शर्मिंदा हो जाएंगे या हँसी आ जायेगी!
तो हो जाइए तैयार जानने के लिए कि ऐसा क्या है समुद्र किनारे जो आपको हैरान कर डालेगा!
१) चिपका–चिपकी
आजकल बीच पर और कुछ नज़र आये न आये, आशिक़ों के गुच्छे ज़रूर नज़र आते हैं! बड़े-बड़े पत्थरों की ओट में छुपे बैठे गुटर-गूं करते हुए या दूर रेत में अपने दिल की गर्मी को हवा देते हुए! माना कि शहरों में जगह कम है आजकल प्यार-मोहब्बत के लिए पर उसका ऐसा खुल्ला नाच भी तो ठीक नहीं!
परिवार के साथ बीच पर जाएँ और यह सब देखना पड़े तो आँखें शर्म से झुक जाती हैं पर आशिक़ों को कहाँ ज़माने कि फ़िक्र है, लगे रहते हैं वो लोग!