गर्म पानी पीने के फायदे – खूबसूरती और सेहत का बहुत गहरा रिश्ता है जब आप पूरी तरह स्वस्थ रहेंगी तो आपके चेहरे पर भी चमक आएगी और जाहिर है आप सुंदर भी दिखेंगी.
इसलिए चेहरे परे ढेर सारी कॉस्मेटिक्स पोतकर उसे सुंदर बनाने की कोशिश करने की बजाय खुद को हेल्दी रखिएं और हेल्दी रहने के लिए बहुत ज़रूरी है खान-पान का ध्यान रखना. बाकी चीज़ों के साथ ही आपको एक ऐसी चीज़ भी पीनी चाहिए जो है तो बहुत कॉमन, मगर इसके फायदे गज़ब के हैं.
नहीं समझे, अरे हम बात कर रहे हैं पानी की, लेकिन पानी को ठंडा न पीए. इसे गर्म करके पीएं. क्योंकि गर्म पानी आपकी कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के साथ ही चेहेर पर चमक भी लाता है.
तो जान लीजिए गर्म पानी पीने के फायदे.
गर्म पानी पीने के फायदे –
१ – मोटापा घटाता है
अगर आपका वजन लगातार बढ़ रहा है और लाख कोशिशों के बावजूद कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है तो, गर्म पानी में शहद और नींबू मिलाकर लगातार तीन महीने तक पिएं. आपको फर्क जरूर महसूस होगा. खाना खाने के बाद एक ग्लास गर्म पानी पीना भी फायदेमंद होता है. हो सके तो पूरे दिन ठंडा पानी की बजाय गुनगुना पानी ही पीएं. हो सकता शुरू-शुरू में आपको ये अच्छा न लगें, मगर धीरे-धीरे आदत हो जाएगी. हां, भूलकर भी फ्रिज का पानी न पीएं, ये सहेत के लिए बहुत हानिकारक होता है.
२ – बॉडी को डिटॉक्स करता है
गर्म पानी पीने से बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है और यह शरीर की सारी अशुद्धियां को बहुत आसानी से साफ कर देता है. गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ने लग जाता है, जिससे पसीना आता है और इसके माध्यम से शरीर की अशुद्धियां दूर हो जाती हैं. यदि आप सुबह पानी में नींबू और शहद नहीं मिलाना चाहती तो कोई बात नहीं, सिर्फ़ दो गलास गर्म पानी पीना भी फायदेमंद होता है
३ – बढ़ती उम्र थाम लें
चेहरे पर पड़ती झुर्रियां आपको परेशान करने लगी हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज ही से गर्म पानी पीना शुरू कर दें. कुछ ही हफ्तों में स्किन में कसाव आने लगेगा और स्किन चमकदार भी हो जाएगी. तो देखा आपने गर्म पानी किस तरह से आपको खूबसूरत बनाने का भी काम करता है.
४ – बालों के लिए है फायदेमंद
गर्म पानी से बाल धोने से तो बालों को नुकसान पहुंचता है, लेकिन गर्म पानी का सेवन बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इससे बाल चमकदार बनते हैं और यह इनकी ग्रोथ के लिए के लिए भी बहुत लाभदायक है.
५ – पेट को रखे दुरुस्त
गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया अच्छी रहती है और यह गैस की समस्या में भी राहत देता है. खाना खाने के बाद एक ग्लास गर्म पानी पीने की आदत जरूर डालें. ऐसा करने से खाना जल्दी पच जाता है और पेट हल्का रहता है.
६ – जोड़ों का दर्द करें दूर
गर्म पानी जोड़ों के दर्द को भी कम करता है. हमारी मांसपेशियों का 80 प्रतिशत भाग पानी से बना हुआ है. इसलिए गर्म पानी से मांसपेशियों की ऐंठन भी दूर होती है.
ये है गर्म पानी पीने के फायदे – गर्म पानी के इतने फायदे जानकर उम्मीद है आज से आप ठंडा पानी पीना छोड़कर गर्म पानी पीना शुरू कर देंगी.