ENG | HINDI

कुत्ते से सीखे जो इंसान ना सीखा सके !

cute-dog

प्यार जीवन का दूसरा नाम है और सभी को प्यार करने अधिकार है.

मगर प्यार सभी को नहीं मिलता ये आम धारणा है. सच तो यह है की प्यार सभी को मिलता है. लेकिन उस प्यार को लोग केवल गीने चुने रिश्ते में देखते है.

अब आप कहेंगे की सबसे महत्वपूर्ण प्यार केवल गर्ल / बॉय फ्रेंड या बीवी से ही मिलता है.

प्यार भावना है और इसे हर रिश्ते में देखना चाहिए. जिन्हें प्यार पर विश्वास नहीं और जिनके दिल टूट गए है. उन लोगों ने कभी जानवर पालने चाहिए. तब पता चलेगा प्यार शर्त रहित होता है और किसी के धोका देने से जीवन ख़तम नहीं होता.

जी में बात कर रही हू पालतू जानवरों की!

आपको कभी अपनी नाराज़गी नहीं जताएंगे. केवल प्यार देंगे, सच्ची मुस्कान के साथ.

कुत्ता ऐसा जानवर है, जो हमे बहुत कुछ सिखाता है.

अगर कुत्ते से सीखे तो जीवन में कभी किसी को धोका न दे पायेंगे और ना दुखी रह पायेंगे.

१.      कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए

जब आपके डॉग ने घर में कुछ कागज फाड़े हो या उधम मचाकर चीज़े तोड फोड़ दी है, तो वो डर की मारे आपके तरफ देखेगा. मगर उसकी आंखो में प्यार रहेगा. जिस कारन आपका आया हुआ गुस्सा मोम की तरह पिघलने लगेगा. तब आपके भाव देख कर वो आपके अधिक करीब आएगा. जिससे आप उसे पूरी तरह से माफ़ कर दोगे.

क्या आप यही अपने सचे मित्र/ सहेली या अपनों के साथ कर सकते हो? उनकी आंखो में डूब कर वो सचाई देखने का साहस किया है कभी ?

kabhijhoothnabolo

1 2 3 4 5