ENG | HINDI

दुनिया का एक ऐसा देश जिसकी पीएम जल्द ही बनने वाली हैं माँ !

प्रधानमंत्री जो बननेवाली हैं मां

प्रधानमंत्री जो बननेवाली हैं मां – दुनिया के कई देशों के प्रधानमंत्री के बारे में आए दिन कोई ना कोई खबर सुनने को मिलती है लेकिन ऐसी खबर शायद ही पहले कभी सुनने को मिली हो कि किसी देश की पीएम अपने कार्यकाल के दौरान गर्भवती हो और अपने बच्चे को जन्म देनेवाली हो.

भले ही इस तरह की खबर सुनने को न मिली हो लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक दुनिया का एक ऐसा देश भी है जिसकी प्रधामंत्री गर्भवती हैं और जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देनेवाली हैं.

तो चलिए हम आपको बताते हैं उस प्रधानमंत्री जो बननेवाली हैं मां और अपने देशवासियों को खुशखबरी सुनानेवाली हैं.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जो बननेवाली हैं मां

दुनिया के तमाम मुल्कों में शामिल न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. पीएम जेसिंडा अर्डर्न अपनी कार्यशैली की वजह से नहीं बल्कि अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

खबरों के अनुसार न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न गर्भवती हैं और वो जल्द ही मां बननेवाली हैं. बताया जा रहा है कि जेकिंडा इसी साल जून में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.

पिछले साल ही साल ही बनी थीं पीएम

आपको बता दें कि जेसिंडा प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देनेवाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बन जाएंगी. बताया जाता है कि 37 वर्षीय जेसिंडा ने पिछले साल यानी 2017 के अक्टूबर महीने में ही पीएम का पद संभाला था.

मीडिया में अपना बयान जारी करते हुए जेसिंडा ने कहा कि मां बनने वाली खबर उनके लिए चौंकानेवाली थी लेकिन वो और उनके पति क्लार्क गेफोर्ड बेहद खुश हैं. हालांकि जेसिंडा और उनके पति दोनों ही फैमिली प्लानिंग कर रहे थे लेकिन इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि जेसिंडा प्रेगनेंट हैं या नहीं.

6 महीने की मैटर्निटी लीव लेंगी जेकिंडा

पीएम जेसिंडा की मानें तो वो अपने बच्चे के जन्म के बाद करीब 6 महीने की मैटर्निटी लीव पर जाएंगी और इस लीव के दौरान उनकी गैरमौजूदगी में डिप्टी पीएम सारा कार्यभार संभालेंगी, लेकिन जेसिंडा फोन के जरिए उनकी मदद करती रहेंगी.

जेसिंडा का कहना है कि वो मां बनने के बाद मां की जिम्मेदारी और कार्यस्थल की जिम्मेदारी दोनों को एक साथ मैनेज करने के लिए तैयार हैं और अपने बच्चे को जन्म देने के बाद वो अपने काम पर जरूर लौटेंगी.

उनका कहना है कि एक महिला कब मां बनना चाहती है और किस उम्र में अपने परिवार को बढ़ाना चाहती है इसका फैसला करने के लिए वो आजाद है और दुनिया की हर महिला के पास यह अधिकार है.

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए साल 1990 में अपने बच्चे को जन्म दिया था.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जो बननेवाली हैं मां – गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न के मां बनने की खबरों के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेलकॉल्म टर्नबिल ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है. इतना ही नहीं दुनियाभर से उन्हें लोग बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.