इतिहास की सबसे सुन्दर महिलायें – आप सभी जानते हैं दुनियाभर में कई सुंदर महिलाएं हैं लेकिन आज हम आपको इतिहास की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खूबसूरती का सारा ज़माना दीवाना हुआ करता था –
इतिहास की सबसे सुन्दर महिलायें –
- जॉन ऑफ़ आर्क –
जॉन ऑफ़ आर्क को दुनिया की सबसे सुंदर, बहादुर और साहसी महिला माना जाता है. वह फ्रांस की नायिका के रूप में भी जानी जाती हैं.
- अस्पसिया –
अस्पसिया बहुत ही सुंदर महिला थीं और वह अपने शारीरिक सौंदर्य और प्रदर्शन के लिए जानी जाती थी.
- लिकरेजिया बोर्गिया –
14वीं और 15वीं शताब्दी के दौरान अगर किसी के पीछे पूरा इटली पागल था तो वह थीं लुकरेजिया बोर्गिया. वह अपने खूबसूरत बालों, रंग और आंखो के लिए मशहूर थीं.
- शलोमी –
शलोमी की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका चेहरा प्राचीन सिक्कों पर बना हुआ करता था. शलोमी ना केवल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थीं बल्कि अपने आकर्षक नृत्य के लिए भी जानी जाती थी.
- लेडी गौडीवा –
लेडी गौडीवा मेरेकिया की रानी थी. उन्होंने अपने पति के साथ कोवेंट्रीया में बेनिदित्ति मठ की स्थापना की थी.
- सन्योगिता –
सन्योगिता भारत इतिहास की सबसे खूबसूरत महिला मानी जाती हैं. सन्योगिता और पृथ्वीराज चौहान के प्यार की कहानी भारत इतिहार में सबसे सुंदर प्रेम कहानी में से एक है.
- गुइनवेरे –
राजा लोडिग्रेस की बेटी और ब्रिटेन के महान शासक राजा आर्थर की पत्नी गुइनवेरे एक महान और सुंदर रानी थी.
- फ्रयने –
प्राचीन ग्रीम में फ्रयने एक बेहद ही सुंदर महिला मानी जाती थी.
- रानी नेफर्टीटी –
रानी नेफ़र्टीटी मिस्त्र की सबसे सुंदर रानी थी. यहां तक कि उनके नाम तक का अर्थ है “सौंदर्य आ गया है”.
- क्लियोपेट्रा –
क्लियोपेट्रा मिस्त्र के टॉलेमीक की रानी थी. प्राचीन दुनिया में क्लियोपेट्रा बेहद खूबसूरत माना जाता था.
ये तो थी इतिहास की सबसे सुन्दर महिलायें लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि आज के समय में भी सुंदर महिलाओं की कोई कमी नहीं है। दुनियाभर में कई खूबसूात चेहरे लोगों का दिल चुरा रहे हैं। भारत की बात करें तो यहां एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को सबसे ज्यादा सुंदर माना जाता है।