नई नौकरी पाने के लिए सबसे पहले इंटरव्यू देना पड़ता है. जिसमें एचआर आपसे कई तरह से सवाल जवाब करता है जब आप इसमें सफल होते हैं तभी आपको जॉब के लिए सिलेक्ट किया जाता है.
हालांकि बहुत से लोग इंटरव्यू में सिलेक्ट होने की खुशी में एचआर से बिना कोई सवाल जवाब किए नई नौकरी ज्वाइन कर लेते हैं लेकिन बाद में उन्हें कई तरह की दिक्कतें पेश आने लगती हैं.
आपके सामने इस तरह की कोई परेशानी ना आए इसके लिए आपको नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले कम से कम इन पांच सवालों के जवाब तो ले ही लेने चाहिए.
आखिर कौन से हैं वो पांच सवाल जिनके जवाब एचआर से नौकरी ज्वाइन करने से पहले ले लेना चाहिए, चलिए हम आपको बताते हैं.
1- अपनी जिम्मेदारी पता कर लें
किसी भी कंपनी में नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले एचआर से ये सवाल जरूर पूछना चाहिए कि कंपनी में आपकी जिम्मेदारी क्या रहेगी. क्योंकि ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले अगर आपको अपनी जिम्मेदारी पता रहेगी तो आगे काम करने को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी.
2- अपनी टीम के बारे में जान लें
अगर आप किसी कंपनी में नई नौकरी करने जा रहे हैं तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि आपको किस टीम के साथ काम करना है. आप किस टीम का हिस्सा बनेंगे, आपकी टीम में आपके अलावा और कितने लोग होंगे और आपको किसके अंडर काम करना है. ये सारी बातें नौकरी ज्वाइन करने से पहले एचआर से जरूर पूछ लें.
3- अपनी सैलरी के बारे में जान लें
हालांकि इंटरव्यू में सिलेक्ट होने के बाद एचआर ये बता देते हैं कि आपकी सैलरी कितनी होगी लेकिन आपको यह जरूर पूछ लेना चाहिए कि कितनी सैलरी आपके अकाउंट में आएगी और कितनी छुट्टियां लेने पर सैलरी काट ली जाएगी. ताकि भविष्य में आपको सैलरी के मामले में कोई संदेह ना रहे.
4- प्रमोशन के बारे में बेझिझक पूछिए
नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले ही प्रमोशन की बात करना भले ही अजीब लगता हो लेकिन भविष्य में अगर प्रोमशन चाहिए तो आपको एचआर से ये पूछना होगा कि नौकरी ज्वाइन करने के बाद आपका प्रमोशन कब और कैसे हो सकता है. जब आपको पता होगा कि आपको प्रमोशन कैसे मिल सकता है तो आप पहले दिन से उसे पाने के लिए अपना टार्गेट सेट कर पाएंगे.
5- ड्यूटी टाईम और छुट्टी के बारे में पूछें
नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले एचआर से आपको ये जरूर पूछ लेना चाहिए कि आपका ड्यूटी टाइम क्या होगा, कितने घंटे तक काम करना होगा. इसके अलावा आपको किस दिन छुट्टी दी जाएगी और महीने में कितनी छुट्टी ले सकते हैं. इसके साथ ही कितनी छुट्टी लेने पर सैलरी काट ली जाएगी.
गौरतलब है कि इन सब बातों की जानकारी अगर आपको पहले से ही रहेगी तो नौकरी के दौरान आपको बार-बार इन चीजों को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा.