ENG | HINDI

बॉलीवुड सुंदरियाँ तो नहीं बताएगी – चलिए हम बताते है उनका असल वज़न और हाइट!

sonam-kapoor

एक मशहूर अंग्रेजी कहावत के मुताबिक़ ऊंचाई और वज़न सिर्फ संख्या होती है!

जी हाँ बात तो बिलकुल सही है!

शरीर के वज़न और ऊंचाई से इंसान के किरदार के वज़न और उस के हुनर की ऊंचाई को बिलकुल नहीं नापा जा सकता है! और ऐसा ही साबित करती हैं हमारे प्यारे बॉलीवुड की ये प्यारी प्यारी खूबसूरत हीरोइनें जो हर साइज़ में उपलब्ध हैं!

आईये एक नज़र डालते हैं उनके महत्वपूर्ण आंकड़ों पर! यानि कि उनके वज़न और लम्बाई पर! कौन कितनी लम्बी है और कौन कितनी वज़नदार!

बॉलीवुड कि सब से लम्बी हीरोइन सोनम कपूर, जिन कि हाइट है 5 फुट साढ़े 9 इंच और वज़न है 57 किलो, उन्होंने फिल्मों में आने से पहले तक़रीबन 4० किलो वज़न काम किया है! लेकिन हाँ, अब इस लम्बी हेरोइन को अपने हुनर का वज़न और लम्बाई जल्द बढ़ानी पड़ेगी वरना थोड़ी मुश्किल हो जायेगी!

sonam-kapoor

अभी अभी वज़न घटा कर छरहरी हुयी अभिनेत्रियों में दो नाम आते हैं और वे हैं परीणीति चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा! दोनों ही ने खूब मेहनत की और अपने आप को बॉलीवुड हेरोइन के मापदंड के अनुसार दुबला और सेक्सी बना ही डाला!

sonakshi-sinha-parineeti

परिणीति का वज़न इस वक़्त है 58 किलो और उन की लम्बाई है 5 फुट 6 इंच!

सोनाक्षी सिन्हा, जो कि खासी चर्चा में रही हैं अपने वज़न को ले कर, उन्होंने तक़रीबन 15-18 किलो वज़न काम किया है और अब 60 किलो कि हैं! इनकी हाइट है 5 फुट 6 इंच!

खूबसूरत, कमसिन अलिया भट्ट जो कि अपने हुनर कि ऊंचाई हमें एक नहीं कई फिल्मों में दिखा चुकी हैं, उनकी हाइट है 5 फुट 6 इंच आर वज़न है 54 किलो. एक दम परफेक्ट!

alia-bhatt

श्र्द्धा कपूर, एक दमकता हुआ सितारा जो हिंदी सिनेमा के आसमान पर ज़ोरदार तरीके से चमकने लगा है, उनके आंकड़े हूबहू अलिया भट्ट से मिलते हैं! जी हाँ, हाइट 5 फुट 6 इंच और वज़न 54 किलो! कोई गहरा रिश्ता मालूम होता है दोनों का!

shraddha-kapoor

सेक्सी बाला कटरीना कैफ की ऊंचाई है 5 फुट साढ़े 8 इंच और उनका वज़न है 58 किलो! बहुत कुछ करती हैं ये अपने आप को चुस्त और तंदरुस्त रखने के लिए!

katrina kaif

बेहतरीन अदाकारा दीपिका पादुकोण, जिन्होंने हाल ही में अपनी कुछ एक फिल्मों से अपनी अदाकारी का सिक्का मनवा लिया है, और जायज़, नाजायज़ वजहों से ख़बरों में बनी रहती हैं, उन की हाइट है 5 फुट 9 इंच और वज़न है 60 किलोग्राम! ज़्यादा बिलकुल नहीं है, वे बहुत लम्बी हैं!

deepika-padukone

बेगम सैफ अली खान पटौदी, यानि कि हमारी अपनी करीना कपूर जो शादी के बाद काफ़ी हरी भरी नज़र आती हैं, उनका वज़न है 57 किलो और हाइट है 5 फुट 4 इंच! जी हाँ, सैफ़ साहब भी हाइट में कुछ ज़्यादा ऊंचे नहीं हैं!

kareena-kapoor

आजकल हॉलीवुड कि रानी बनी हुयी प्रियंका चोपड़ा कि लम्बाई है 5 फूर साढ़े 6 इंच और वज़न है मात्र 53 किलो! क्यों इतनी डाइटिंग कर रही हो प्रियंका? बहुत अच्छी दिखती हो! हाँ ज़रा अपने काम कि ऊंचाई बढ़ाओ, उस पर ज़्यादा ध्यान दो मोहतरमा, बाकी सब ठीक है!

priyanka-chopra

तो ये थी कहानी हमारी अप्सराओं के शारीरिक बनावट के आंकड़ों की!

अब देखना यह है कि ये बालाएं आने वाले दिनों में बॉक्स-ऑफिस पर कैसे आंकड़े दिखाती हैं!