ENG | HINDI

कभी इस एक्टर के प्यार में पागल थी सानिया मिर्जा !

टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा

टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने हमेशा से ही भारत का नाम रोशन किया है। आज भले ही सानिया पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करके पाकिस्‍तान की बहू बन गईं हैं लेकिन फिर भी सानिया भारत के लिए ही खेलती हैं और अब भी सानिया भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा कर रहीं हैं।

शादी से पहले सानिया का नाम कई बॉलीवुड स्‍टार्स के साथ जुड़ चुका है।

अफवाहों की मानें तो टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा एक समय पर बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर को डेट कर रहीं थीं। इन खबरों ने तो ज्‍यादा जोर नहीं पकड़ा और ना ही इन दोनों को एकसाथ कभी देखा गया।

वैसे तो सानिया मिर्जा का नाम शादी से पहले कई बॉलीवुड स्‍टार्स के साथ जुड़ा था लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सानिया खुए किस एक्‍टर के साथ शादी करना चाहती थीं।

जी हां, एक इंटरव्‍यू में खुद टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने इस बात का खुलासा किया था कि वो बॉलीवुड के एक एक्‍टर के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

एक बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर सानिया मिर्जा कोरियोग्राफर फराह खान के साथ पहुंची थीं।

यहां पर सानिया और फराह ने अपनी जिंदगी के कई राज़ खोले। शो पर करण से ज्‍यादा बातें तो सानिया और फराह एक-दूसरे से कर रहीं थीं। जैसे कि सभी जानते हैं कि फराह खान बहुत मजाकियां हैं और यहां पर उन्‍होंने मज़ाक-मज़ाक में सानिया से कई राज़ खुलवा लिए।

इस शो में एक रैपिड फायर राउंड भी होता है जिसमें सानिया ने बताया कि वो सलमान खान के साथ काम करने की चाहत रखती हैं और कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं।

अपनी शादी के बारे में सानिया ने कहा कि वो और उनके पति ज्‍यादा से ज्‍यादा ट्रैवल करते हैं और काम में व्‍यस्‍त रहते हैं और यही उनकी खुशहाल मैरिड लाइफ का राज़ है।