हर बॉलीवुड प्रेमी एक सपना देखता था बॉलीवुड के तीनों महानायक, तीन खान शाहरुख़, आमिर और सलमान को एक साथ एक फिल्म में देखने का.
जहाँ विवादों से पूर्व शाहरुख़ और सलमान ने करण –अर्जुन,कुछ कुछ होता है, हम तुम्हारे है सनम, हर दिल जो प्यार करेगा जैसी हिट और सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया वहीँ आमिर और सलमान कल्ट कॉमेडी अंदाज़ अपना अपना में साथ नज़र आये थे.
पर उसके बाद कुछ विवादों के चलते शाहरुख़ के रिश्ते आमिर और सलमान से ख़राब हो गए थे और दर्शकों को लगा के खान तिकड़ी को एक साथ देखने का उनका सपना अब शायद सपना ही बनकर रह जायेगा .
पर जैसा की कहते है कि उम्मीद पर दुनिया टिकी है, तो हलकी ही सही पर इन तीनों के फैन्स को उम्मीद थी की उनका सपना पूरा होगा.
पिछले कुछ महीनों में खासकर सलमान की बहन अर्पिता की शादी के समय और रजत शर्मा के शो आपकी अदालत के समारोह में तीनों खान बहुत समय बाद एक साथ नज़र आये.
समय के साथ साथ पुराने विवाद भुला दिए गए और गिले शिकवे दूर हो गए.
सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड के सुपरहिट प्रोडूसर और किक के बाद डायरेक्टर भी बन चुके साजिद नाडियाडवाला लाखों, करोड़ों सिने प्रेमियों का सपना पूरा करने वाले है .
रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद तीनों को लेकर एक फिल्म प्रोड्यूस करने का सोच रहे है, जिसे निर्देशित भी वो खुद ही करेंगे. तीनो के तीनों ही फिल्म जगत के सबसे बड़े सितारे है तो सबसे बड़ी चुनौती होगी तीनों के किरदार के साथ न्याय करना. कुछ कुछ अमर अकबर अन्थोनी जैसा फिलहाल इस सपने को पूरा होने में समय है क्योंकि तीनों खान अभी अलग अलग फिल्मों में व्यस्त है.
शाहरुख़ जहाँ मनीष शर्मा की फैन और रोहित शेट्टी की दिलवाले में व्यस्त है, वहीँ सलमान कबीर खान की बजरंगी भाईजान और सूरज बडजात्या की प्रेम रतन धन पायो में व्यस्त है और आमिर दंगल की तैयारी कर रहे है.
ऐसे में अगले साल से पहले इस फिल्म का काम शुरू होने की सम्भावना नहीं के बराबर है.
चलिए उम्मीद करते है कि जल्द ही तीनों खानों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका सिने प्रेमियों को मिले.