बरेली की बर्फी रीलिज हो गई।
अगर आपने नहीं देखा तो देख लीजिए। क्योंकि हम आपको बता रहे हैं उस फिल्म की ऐसी खास बाते जो आपको खुद-ब-खुद सिनेमा हॉल तक ले जाने के लिए विवश कर देगी।
बरेली की बर्फी की खास बातें –
1 – फिल्म बरेली की बर्फी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे नितेश तिवारी ने लिखा है। यह फिल्म बेशक उत्तर प्रदेश पर आधारित हो लेकिन इसकी कहानी फ्रेंच के नोबल ‘Ingredients of love’ से इंस्पायर है। तिवारी ने अपनी मेहनत से इस कहानी को फ्रेंच से लेकर उत्तर प्रदेश के आईने में उतारने की कोशिश की है। उन्होंने इस फिल्म को उत्तर प्रदेश के बरेली में सच्ची कहानी के तौर पर पेश करने की कोशिश की है। आयुष्मान खुराना, क्रीति सोनम और राजकुमार राव ने इसमें अपनी अदा से और भी जान डालने का काम किया है।
2 – आपने डॉयरेक्टर अश्विनी लईर तिवारी की ‘निल बटे सन्नाटा’ जरुर देखी होगी। वो ही डॉयरेक्टर इस फिल्म को भी डॉयरेक्ट कर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में गंभीर मुद्दे को रोमांटिक अंजाद में पेश करने का तजुर्बा उनमें है। यही नहीं इस फिल्म को लिखने वाले नितेश तिवारी उनके पति हैं जिन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए राष्ट्रीय अवार्ड तथा हाल ही में अपनी फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ के लिए बेस्ट चिल्डर्न फिल्म का अवार्ड मिल चुका है। इन सब को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म जिसने नहीं देखा उसने बहुत कुछ खो दिया।
3 – यह फिल्म लव ट्राएंगल पर आधारित है। वहीं इस फिल्म में अवार्ड ट्राएंगल भी है जिससे इस फिल्म के खास होने की बात को मानी जा सकती है। अश्वीन लायर, नितिश तिवारी और राजकुमार राव तीनों को ही राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
4 – राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना दोनों ही पहली बार एक साथ फिल्म में काम कर रहे हैं। उन दोनों से ही सुपर प्रफार्मेंस की उम्मीद है।
5 – कृति शेनन लगातार अपनी फिल्मों में अलग अलग भूमिका में नजर आ रही हैं और वो इसमें कामयाब भी हो रही है। इस बार भी उनसे इसी तरह के अभिनय की उम्मीद है।
अवार्ड विनिंग डायरेक्टर, अवार्ड विनिंग राइटर और अवार्ड विनिंग एक्टर के अलावा विदेशी स्टोरी को यूपी की जमीं पर कॉमेडी अंदाज में रोमांटिक कहानी पेश करने का तरीका। इन सब को मिलाकर एक बरेली की बर्फी का एक बंच तैयार किया गया है। जो आपको जरुर देखना चाहिए।