ENG | HINDI

संकट में अनुष्का शर्मा का रिश्ता क्योंकि विराट को हो गया है अब इस लड़की से प्यार

हरभजन की बेटी हिनाया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की प्रेम कहानी से सभी बाकिफ हैं।

एक ओर इनके फैंस इन दोनों की शादी के सपने देख रहे हैं लेकिन लगता है कि अब इस प्रेम कहानी की हीरोइन यानी अनुष्का से विराट का मन ऊब गया है। यह बात हम अपने मन से नहीं बल्कि खुद विराट की इन बातों को सुनकर कह रहे हैं जो उन्होंने सोशल मीडिया पर कही हैं।

दरअसल विराट ने एक लड़की को गोद में उठाकर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस प्यारी सी गुड़िया से मुझे प्यार है और मुझे उम्मीद है कि इसे जो भी देखता है उसे इससे प्यार हो जाता है। अब विराट की इन बातों के बाद तो कोई भी कहेगा न कि विराट को किसी ओर से प्यार हो गया है।

हरभजन की बेटी हिनाया

वैसे घबराइए मत, क्योंकि विराट को जिस प्यारी सी गुड़िया से प्यार हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि हरभजन की बेटी हिनाया है जो इन दिनों काफी चर्चा में हैं।

हरभजन पिछले दिनों ही अपने बेटी और पत्नी के साथ एक डांस रियलिटी  शो में नजर आए थे और वहां भी उनकी बेटी ने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर दी थी।

विराट ने हरभजन की बेटी हिनाया के साथ एक क्यूट सेल्फी पोस्ट की है।

आपको बता दें कि इससे पहले विराट महेंद्र सिंह धौनी की बेटी के साथ भी सेल्फी ले चुके हैं और उनके फैंस ने उनकी उस सेल्फी को खूब पसंद किया था। आपको बता दें कि जैसे ही विराट के साथ हरभजन की बेटी हिनाया की तस्वीर वायरल हुई वैसे ही लोगों ने फोटो में एर्डिंटग के जरिए अनुष्का शर्मा को भी जोड़ दिया गया है।

लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि इस तस्वीर से विराट अनुष्का को संदेश देना चाहते हैं कि जल्दी शादी कर लो। वैसे भी विराट पिछले कई महीनों से अनुष्का को शादी के लिए मनाने की कोशिशों में लगे हैं।