मलाइका अरोड़ा …
एक ऐसी अदाकारा का नाम, जिसने हीरोइन के तौर पर भले ही नाम नहीं कमाया, लेकिन आइटम गर्ल के तौर पर ख़ूब सुर्खियां बटोरीं.
कभी रियालिटी शोज़ की जज के रूप में, तो कभी अपनी सेक्सी ड्रेसेस के कारण हमेशा ही न्यूज़ में बनी रहने वाली ख़ान खानदान की बहू मलाइका अरोड़ा… उफ्फ पूर्व बहू कहना उचित होगा, आजकल किसी हैंडसम और अपनी उम्र से काफी कम हीरो को डेट कर रही हैं.
ना ना ये हम नहीं, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स कह रहे हैं.
लगता है अरबाज़ की पत्नी बनने पर मलाइका को उतना आनंद नहीं आया, जितना कि किसी की हाफ गर्लफ्रेंड बनने पर आ रहा है.
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं और मलाइका अरोड़ा किसे डेट कर रही हैं.
जी हां, बोनी कपूर की पहली पत्नी के पहली औलाद यानी अर्जुन कपूर का दिल आजकल मलाइका अरोड़ा के लिए धड़क रहा है.
कभी रात में डिनर करते हुए, तो कभी यूं ही समय बिताते हुए दोनों की कई तस्वीरें लीक हुई हैं. मलाइका अरोड़ा से जब इस बारे में पूछा गया, तो मुन्नी बाई ने कुछ बोलने से मना कर दिया. अर्जुन कपूर से जब इस बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब बड़ा ही डिप्लोमैटिक था.
हाफ गर्ल्फ्रेंड के इस बॉयफ्रेंड ने बड़ी चालाकी से जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की अपवाहों को सुनकर अब मेरी चमड़ी मोटी हो गई है, मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता. अब इसका अंदाज़ा क्या लगाया जाए. वैसे कहावत तो यही है कि इस तरह के जवाब का मतलब हां होता है.
वैसे मलाइका अरोड़ा की चुप्पी भी शायद कुछ ऐसा ही कह रही है. अब भई मलाइका अरोड़ा और अर्जुन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, तो इसमें बुराई ही क्या है. वैसे जब बेबो अपने से 10 साल बड़े सैफ़ से शादी कर सकती है, उनके बच्चे की मां बन सकती हैं, तो अर्जुन भी तो मलाइका को डेट कर सकते हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में तो ये आम बात है. वैसे प्यार के मामले में सब जायज़ होता है. ऐसा हम नहीं लोग कहते हैं.