जो कोई भी एक बार माउंट एवरेस्ट तस्वीर को एक बार देख लेता है फिर उसकी तमन्ना होती है कि वह एक बार वहां जाए हालांकि वहां जाना कोई आसान और सस्ता काम नहीं है लेकिन फिर भी वहां लोग जाने के लिए लालायित रहते हैं क्यों तस्वीर देखकर आप खुद ही तय करीए कि आप भी वहां जाना चाहेंगे
1 – एशिया में नेपाल और तिब्बत की सीमा पर स्थित वृहद हिमालय पर्वत शृंखला का सर्वोच्च शिखर है यह पृथ्वी का सर्वोच्च स्थल है माउंट एवरेस्ट को संस्कृत में देवगिरि, तिब्बती में चोमोलुंग्मा, और नेपाली में सगरमाथा कहते हैं