बॉलीवुड सितारों की घड़ियाँ – दोस्तों अपने चहेते सितारों के बारे में जानना हर किसी की चाहत होती है.
खासकर उनके चाहने वाले उनकी हर बात के बारे में जानकारी रखने के इच्छुक होते हैं. खासकर उनके शौक को लेकर तो और भी ज्यादा.
आज हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड सितारों की घड़ियाँ – सितारों के द्वारा पहने जाने वाली घड़ियों की. सितारे अपने आप मुझे भी निराले हैं इनके शौक भी उतने हीं महंगे हैं.
किसी को महंगे बाइक का शौक है तो कोई महंगी कारें खरीदने के शौकीन लेकिन एक शौक ऐसा है, जो इन सबमें कॉमन है, वो है महंगी घड़ियां पहनना.
आइए देखते हैं कि हमारे ये फेमस बॉलीवुड सितारों की घड़ियाँ – बॉलीवुड सितारों की घड़ियाँ सेलिब्रिटीज कौन सी घड़ियां पहनने के शौकीन हैं.
बॉलीवुड सितारों की घड़ियाँ –
1. विराट कोहली
बेहतरीन युवा खिलाड़ी विराट कोहली हर मामले में काफी शौकीन हैं. विराट कोहली ‘पैनेराय ल्युमिनर 1950 GMT’ की घड़ी पहनते हैं. विराट कोहली के इस घड़ी की कीमत 6.3 लाख रुपए है.