ENG | HINDI

अपनी शादी के बाहर प्यार ढूँढ रहे हैं तो ये सब भुगतना पड़ सकता है!

loyalty-infidelity

शादी करके बहुत ही कम लोगों को सच्ची ख़ुशी या सच्चा प्यार मिल पाता है|

और फिर शुरू होती है कोशिश शादी के बाहर प्यार ढूंढने की| आज के दौर में यह बहुत आसान है और अपनी चारो ओर हमें ऐसे बहुत से लोग दिख जाते हैं जिनका शादी के बाहर कोई ना कोई चक्कर चल रहा है|

लेकिन कई बार प्यार के साथ आती हैं ज़िन्दगी बदल देने वाली मुश्किलें! आईये देखें कि इतना बड़ा खतरा मोल लेने के बाद आपको क्या-क्या भुगतना पड़ सकता है|

  • हो सकता है कि आपका प्रेमी या आपकी प्रेमिका पहले तो आपको अपने प्यार के जाल में फंसाये और फिर आपको ब्लैकमेल करना शुरू करे! स्मार्ट फ़ोन्स और टेक्नोलॉजी ने ऐसे शातिर दिमाग़ वाले लोगों का काम आसान बना दिया है| आपकी आपत्तिजनक तसवीरें या वीडियो आपकी पूरी ज़िन्दगी को नरक बनाने के लिए काफ़ी हैं!
  • कुछ औरतें अपने पति के हर वक़्त हावी होने वाले बर्ताव से परेशान हो किसी नरमदिल आदमी का सहारा ढूंढ़ती हैं| पर क्या पता कि शादी के बाहर मिलने वाला आदमी आपके पति से भी ज़्यादा कड़कदिल और आपको अपने पाओं की जूती समझने वाला हो? आदमियों के लिए भी मुमकिन है कि प्यार ढूंढने निकले और मिल गयी एक ऐसी लड़की जो सिर्फ आपके पैसे पर ऐश करने के लिए आपका इस्तेमाल कर रही हो!
  • कुछ ऐसा भी हो सकता है कि आप दोनों सच में प्यार करते हैं और सब कुछ अच्छा है| जैसा जीवन-साथी आपको चाहिए, वैसा ही शादी के बाहर मिल गया लेकिन किन्हीं कारणों से आप अभी अपनी शादी नहीं तोड़ सकते| मगर उसी वक़्त आपकी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की बात सारी दुनिया को पता चल जाती है! सोच के देखिये कितना शर्मनाक हो जाएगा परिवार, बच्चों और दोस्तों को अपना चेहरा दिखा पाना|
  • एक परिस्थिति ऐसी भी हो सकती है कि आपको अपनी पसंद का साथी मिल गया है, आप दोनों एक साथ रहना भी चाहते हैं, शादी तोड़ नया जीवन भी शुरू करना चाहते हैं पर आपकी ज़ाती ज़िन्दगी में इतने उतार-चढ़ाव हैं कि डाइवोर्स नामुमकिन सा है| और नया जीवन हाथों से रेत की तरह छूटता नज़र आने लगता है| ऐसे में बताने की ज़रुरत नहीं है कि दिल कितनी बुरी तरह से टूटता है और निराशा के आगे ज़िन्दगी जीने की हर उम्मीद सांस तोड़ देती है|

ये तो केवल कुछ उदहारण हैं, होने को जाने क्या-क्या हो सकता है जो आपको मंझधार में ला के खड़ा कर सकता है कि ना आप यहाँ के रहें ना वहाँ के!

इसीलिए जो है उसी में ख़ुशी ढूँढिये और अपने जीवन को ज़्यादा मत उल्झाइये!