ENG | HINDI

रूस इन 5 खास हथियारों से करने वाला है आतंकवादियों पर हमला, कई देश मिल जायेंगे धूल में

रूस के घातक हथियार

हाल के दिनों में जिस प्रकार रूस ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस और सीरिया में सरकार विरोधियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है.

अपने सभी मिलिट्री बेस को फिर से खोलना और अब अपने अत्याधुनिक हथियारों से स्वयं को और अधिक मजबूत करना इस बात का संकेत है कि एक बार फिर रूस खुद को सबसे घातक हथियारों से लैस कर भविष्य के युद्ध के लिए तैयारी कर रहा है.

आइए एक नजर डालते है रूस के घातक हथियार जो  महाविनाशक और अत्याधुनिक तकनीको से लैस और सबसे खतरनाक है

रूस के घातक हथियार –

1  –  रूस की एस-400 मिसाइल एस-300एमयू-3 का आधुनिक वर्जन है. आपको बताते दे कि  कि यह वही मिसाइल है, जिसे रूस ने सीरिया में तैनात किया था. इसी के डर के चलते अमेरिका के फाइटर जेट्स को हटने पर मजबूर होना पड़ गया था. इस मिसाइल की स्पीड 18 हजार किमी प्रति घंटा है. यानी कि इसे राडर जब तक पकड़ेंगे, तब तक उस जगह तबाही मचा चुकी होगी.

1 2 3 4 5