ENG | HINDI

नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद करने आगे आये स्पेन के फुटबॉल क्लब के खिलाडी!

spain-footbaler-2

प्राकृतिक त्रासदी चाहे किसी भी प्रकार की हो, सारी मानवता को एक कर देती है |

ऐसा ही कुछ हमे थोड़े दिनो पहले नेपाल और भारत में आए भूकंप के बाद देखने को मिला| हर देश ने नेपाल की हर संभव कोशिश की, ताकि नेपाल को फिर से अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके.

ऐसा ही कुछ स्पेन की फुटबॉल टीम वलेन्सीया फुटबॉल क्लब ने कर के दिखाया|

वलेन्सीया स्पेन के सबसे बेहतरीन टीमो में से एक है और इस क्लब ने पिछले रविवार को सेलटा विगो टीम के खिलाफ खेले गये अपने मॅच में अपनी टीम जेर्सी पे अपना नाम हिंदी भाषा में लिखवा कर मॅच मैदान में उतरे|

spian-footballer

प्राकृतिक त्रासदी चाहे किसी भी प्रकार की हो, सारी मानवता को एक कर देती है |

ऐसा ही कुछ हमे थोड़े दिनो पहले नेपाल और भारत में आए भूकंप के बाद देखने को मिला|

हर देश ने नेअपल की हर संभव कोशिश की, ताकि नेपाल को फिर से अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके.

ऐसा ही कुछ स्पेन की फुटबॉल टीम वलेन्सीया फुटबॉल क्लब ने कर के दिखाया|

वलेन्सीया स्पेन के सबसे बेहतरीन टीमो में से एक है और इस क्लब ने पिछले रविवार को सेलटा विगो टीम के खिलाफ खेले गये अपने मॅच में अपनी टीम जेर्सी पे अपना नाम हिंदी भाषा में लिखवा कर मॅच मैदान पे उतरे|

spain-footbaler-2

इन जर्सियों को अब नीलाम किया जाएगा और इस नीलामी से आए पैसो को नेपाल की सरकार को दे दिया जाएगा|

यह कदम क्लब की चॅरिटी विंग और रेड क्रॉस द्वारा मिलकर उठाया गया है|