रेखा और अमिताभ की लवस्टोरी के बारे में भला कौन नहीं जानता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा हमेशा अमिताभ की प्रेमिका बनकर ही क्यों रह गई।
क्यों वह कभी उनकी पत्नी नहीं बन पाई!
तो इसका जवाब आज हम आपको दे रहे हैं।
दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक जब रेखा और अमिताभ का प्यार चरम सीमा पर था तो रेखा उनसे शादी करना चाहती थी।
इसी सिलसिले में एक दिन वह उनके घर गई और उनकी पत्नी जया से भी मिली। उस दिन जया ने उन्हें डिनर कराया और बताया कि कैसे उनके बच्चे और सास-ससुर अमिताभ को आदर्श मानते हैं। जया ने उन्हें कहा कि उनके घर में सभी को लगता है कि अमिताभ कभी भी कोई गलत काम नहीं कर सकते, इसलिए वह सभी उन्हें आदर्श पिता और आदर्श बेटा मानते हैं।
यही नहीं उन्होंने बच्चों के साथ बिग बी की कुछ तस्वीरें भी दिखाई जो बेहद ही इमोशनल कर देने वाली थीं।
जया ने बताया कि कैसे उनकी बेटी सुबह उठकर हमेशा अपने पापा का चेहरा देखना पसंद करती है।
जया की बात सुनकर रेखा को अहसास हुआ कि जिस आदमी पर वह दूसरी शादी करने के लिए इतना प्रेशर बना रही हैं। वह अपने घर की नजरों में कितना सच्चा है. इसलिए यदि वह सच में अपने दो बच्चों और पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करता है तो उनकी क्या छवि रह जाएगी।
बस इसी ख्याल से रेखा पीछे हट गई और फिर हमेशा वह अमिताभ की प्रेमिका बनकर ही रहीं।
कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि उस दिन के बाद से रेखा ने बिग बी से मिलना भी कम कर दिया था। वह नहीं चाहती थी कि किसी भी कारणवश लोगों के बीच अमिताभ का बड़ा नाम खराब हो, इसलिए उन्होंने खुद ही उनसे दूर होना ठीक समझा।
आज भी लोग इनके बारे में कयास लगाते रहते हैं।