दोस्तों जब कभी भी वफादारी की बात होती है तो हर किसी के ज़हन में सबसे पहले अगर कोई नाम आता है, तो वह है कुत्ता.
दोस्तों कुत्ता एक ऐसा प्राणी है जिसकी वफादारी जगजाहिर है.
लेकिन आज हम कुत्तों की वफादारी की बात नहीं कर रहें, बल्कि आज हम आपको दुनियांभर के सबसे खतरनाक कुत्ते के बारे में बता रहे हैं, जो किसी की भी जान लेने से पीछे नहीं हटते.
खतरनाक कुत्ते –
1. पिट बुल
पिट बुल नस्ल के कुत्ते दुनियां भर में सबसे ज्यादा आक्रामक नस्ल के होते हैं. दुनियां के ऐसे कई देश हैं जहां पिटबुल प्रजाति के कुत्ते को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि अमेरिका सहित कई दूसरे देशों में अब भी इसे पाला जाता है. लेकिन इनके आक्रमकता को रोकने की खातिर कड़ी और बेहतर ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ती है. दोस्तों साल 2015 में सिर्फ अमेरिका में इस कुत्ते के हमले से 28 लोगों की जान जाने की पुष्टि की गई. पिट बुल का वजन 16 से 30 किलो के बीच होता है.