प्यार मोहब्बत में अक्सर ऐसा होता है जब प्रेमियों के बीच छोटे-छोटे झगड़े होते रहते है।
हालाँकि कई बार ये झगड़े आपको एक दूसरे को ज्यादा अच्छे से समझने में मदद भी करते है। लेकिन कई बार कोई बिना झगड़ा किये ही आपसे बात करना बंद कर दे तो ये सोचने वाली बात है।
वैसे अगर कोई लड़की आपको अचानक ही इग्नोर करने लगे तो ये समझना मुश्किल हो जाता है कि मैने ऐसा क्या कर दिया है जो ये इस तरह से प्रतिक्रिया दे रही है। अक्सर लड़कों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम लड़कों की इस समस्या का समाधान ढूँढ कर लाये है।
जब लड़की अचानक नज़र अंदाज़ करने लगे तो ये टिप्स आपके बड़े काम आ सकते है,
जब लड़की अचानक नज़र अंदाज़ करने लगे –
1. याद करे आखिर बात क्या हुई थी-
आपको यहाँ सोचने की जरुरत है कि पिछले दिनों आपने ऐसा क्या कर दिया कि वो आपको इग्नोर कर रही है। अगर आपने कोई गलती की है जिससे उसको बुरा लगा है या चोट पहुंची है तो फिर आपको उससे इस बारे में बात करके माफ़ी मांगना चाहिए। लेकिन अगर आपने कुछ नहीं किया है तो आप अपना सेल्फ रिस्पेक्ट बनाये रखे और बेवजह माफ़ी ना मांगे।
2. नजरो में आओ लेकिन नज़रे ना मिलाओ-
अभी तक आप उसके आगे-पीछे घूमते थे जिसका नतीजा ये हुआ कि वो आपको बड़े ही कॉन्फिडेंस से इग्नोर कर रही है। इसलिए आप भी उसे इग्नोर करिए हालाँकि उसके आसपास ही रहिये लेकिन उस पर ध्यान मत दीजिये।
3. कुछ ऐसा करो की वो मिस करे-
उसके साथ बिताये किसी ऐसे पल की यादें ताजा करे जिससे उसको वो पल याद आये जब आप उसके साथ थे। लेकिन आप उससे बात नहीं करे, बस उसकी दोस्त से इस बारे में बात करे या अपने दोस्त की मदद ले।
4. उसको थोड़ा Jealous फील करवाएं-
अगर वो आपको बेवजह इग्नोर कर रही है तो जरुरी है कि उसको भी थोड़ा जलाया जाय। आप उसकी किसी फ्रेंड के साथ दोस्ती करके उससे बात करे और ये सब उसके सामने ही होना चाहिए। इस दौरान आप उसे इग्नोर करते रहे जिससे उसको और ज्यादा जलन होगी।
5. थोड़े दिन के लिए गायब हो जाये-
आप 2-4 दिन के लिए बिना किसी दोस्त को बताये गायब हो जाए या किसी दूसरे शहर घूमने चले जाए। इस दौरान आपका मोबाइल भी बंद रहना चाहिए और आप किसी दोस्त के संपर्क में भी नहीं रहे। जब आप उसको 2-4 नहीं दिखेंगे तो वो जरुर आपके बारे में पता करेंगी।
इतना कीजिये जब लड़की अचानक नज़र अंदाज़ करने लगे – ये खास टिप्स अपनाएंगे तो आपकी वो खास दोस्त जो आपको इग्नोर कर रही थी वो ऐसा करना बंद कर देगी और तुरंत आपसे आकर बात करेगी।