ENG | HINDI

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जानिये अपना “Lucky” मोबाइल नंबर!

लकी मोबाइल नंबर

लकी मोबाइल नंबर – ज्योतिष विज्ञान में अंको का बहुत महत्त्व बताया गया है ।

फिर चाहे वो हमारे जन्म की तारीख हो या जन्म का समय।

इसी प्रकार हमारे मोबाइल के नंबरों का भी काफी प्रभाव हमारी जिंदगी पर पड़ता है, अगर व्यक्ति अपने अनुकूल लकी मोबाइल नंबर लेता है तो यह ना केवल लाभदायक होता है बल्कि उस व्यक्ति का भाग्य भी बदलने की क्षमता रखता है।

यहाँ पर आप भी जान सकते है अपना लकी मोबाइल नंबर।

लकी मोबाइल नंबर

इस तरह जान कसते है अपना lucky मोबाइल नंबर-

सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर लीजये जैसे आपका मोबाइल नंबर 9993582545 है तब यह नंबर आपके लिए लकी है या नहीं ऐसे देख सकते है। इस मोबाइल नंबर के सभी अंको को आपस में जोड़ना है।

9993582545 = 9+9+9+3+5+8+2+5+4+5 = 59

इसका कुल योग 59 आया अब इस योग के अंको का भी योग करते है।

59 = 5+9 = 14

अब इन अंको को फिर से जोड़े

14 = 1+4 = 5

मोबाइल नंबर 9993582545 योगांक 5 आता है।

यह क्रिया तब तक करते रहनी है जब तक कि इन अंको का योग 1 से लेकर 9 के बीच की कोई भी संख्या नहीं आ जाये।

इस अंक को योगांक कहते है। यहाँ से आप जान सकते है कि किस राशी के लिए कौनसा योगांक वाला मोबाइल नंबर लेना शुभ रहेगा।

1.  मेष राशी –

इनका लकी योगांक नंबर 4 और 7 माना जाता है.

2.  वृषभ राशी –

इनका लकी योगांक नंबर 5 और 8 माना जाता है.

3.  मिथुन राशी –

इनका लकी योगांक नंबर 6 और 9 माना जाता है.

4.  कर्क राशी –

इनका लकी योगांक नंबर 8 और 9 माना जाता है.

5.  सिंह राशी-

इनका लकी योगांक नंबर 2 और 4 माना जाता है.

6.  कन्या राशी-

इनका लकी योगांक नंबर 5 और 8 माना जाता है.

7.  तुला राशी-

इनका लकी योगांक नंबर 1 और 7 माना जाता है.

8.  वुश्चिक राशी-

इनका लकी योगांक नंबर 4 और 5 माना जाता है.

9.  धनु राशी-

इनका लकी योगांक नंबर 9 और 8 माना जाता है.

10.  मकर राशी-

इनका लकी योगांक नंबर 4 और 9 माना जाता है.

11.  कुंभ राशी-

इनका लकी योगांक नंबर 2 और 7 माना जाता है.

12. मीन राशी-

इनका लकी योगांक नंबर 6 और 8 माना जाता है.

इस तरह से आप ढूंढ सकते है अपना लकी मोबाइल नंबर – यहाँ पर सभी राशियों के लिए दो लकी योगांक नंबर दिए गए है, आप अपनी ईच्छानुसार इनमें से कोई भी नंबर ले सकते है।

 अगर आप अपने राशिफल और अन्य ज्योतिष सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें –>