बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे है जो जिन्होंने अपना नाम बदलकर फ़िल्मी दुनिया में पदार्पण किया।
यहाँ तक कि कुछ सितारे तो ऐसे भी है जिन्होंने आज तक अपने नाम के पीछे अपना सरनेम ही नहीं लगाया।
ऐसे में बॉलीवुड के इन सितारों के सरनेम आज तक कोई नही जानता है। लेकिन आज हम उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के सरनेम के ऊपर से पर्दा हटाने जा रहे है जो अपने नाम के पीछे अपना सरनेम नही लगाते है। शायद ही कोई जानता है बॉलीवुड सितारों के असली नाम क्या है ।
तो चलिए आप भी जान लीजिये अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारों के असली नाम –
बॉलीवुड सितारों के असली नाम –
1. रेखा-
गुजरे ज़माने की बेतरीन एक्ट्रेस रेखा का पूरा नाम आज तक किसी को नहीं पता है। तो चलिए आज हम बता देते है रेखा का पूरा नाम ‘भानुरेखा गणेशन’ है, जो उन्होंने फिल्मी दुनिया में आकर सिर्फ रेखा कर लिया था।
2. तब्बू-
90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू जिनका जादू आज भी बरकरार है उनका पुरा नाम भी कम ही लोगो को नहीं पता है। तब्बू का पूरा नाम ‘तब्बसुम हाशमी’ है, जो उन्होंने फिल्मो में आने से पहले तब्बू कर लिया था।
3. गोविंदा-
बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 गोविंदा का सरनेम किसी को नहीं पता है, गोविंदा का पूरा नाम ‘गोविन्द अरुण आहूजा’ है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपने इस नाम को छोटा कर के गोविंदा रख लिया था।
4. काजोल-
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस काजोल का पूरा नाम बहुत ही कम लोग जानते है, ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने शुरू से ही अपना सरनेम नहीं लगाया वैसे आपको बता दें कि उनका पूरा नाम ‘काजोल मुखर्जी’ है।
5. तमन्ना-
एक्ट्रेस ‘तमन्ना भाटिया’ ने भी अपना सरनेम हटा लिया है, सरनेम हटाने की वजह तमन्ना ने एस्ट्रोलॉजी को बताया है।
6. असिन-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के जलबे बिखेरने वाली असिन का भी पूरा नाम किसी को नहीं पता है। दरअसल असिन का पूरा नाम ‘असिन थोट्टुमकल’ है जो उन्होंने फिल्मों में आने से पहले सरनेम हटा दिया था।
ये है बॉलीवुड सितारों के असली नाम – तो अब आप जान ही गये होंगे अपने पसंदीदा फिल्मी कलाकार का पुरा नाम क्या है।