ENG | HINDI

रेप को लेकर इन तस्वीरों में लोगो की सोच आपको हैरान कर देगी !

रेप को लेकर लोगो की सोच

जब एक मासूम लड़की के साथ रेप जैसी घिनौनी हरकत होती है तो उस मासूम की पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है।

उसके साथ किये गए बलात्कार के जख्म सिर्फ उसके शरीर पर ही नही बल्कि उसके दिल और दिमाग पर गहरा जख्म छोड़ जाते है।

शरीर के जख्म तो समय के साथ भर जाते है, लेकिन दिल पर लगे जख्म ताउम्र नासूर बनकर तड़पाते रहते है।

आपको बता दें कि दुनिया भर में हर मिनट में एक महिला के साथ बलात्कार किया जाता है। अगर भारत की बात करे तो हर 30 मिनट में भारत जैसे देश में एक बलात्कार होता है। कई देशों में रेप के लिए सख्त कानून है, लेकिन फिर भी इस तरह की घटिया सोच रखने वाले लोग ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देते है। बात अगर भारत देश की करे तो यहाँ का कानून ऐसा है कि सबसे पहले जिसके साथ रेप हुआ है उसी को कटघरे में खड़ा किया जाता है।

दिल्ली में हुई घटना ने हमको पूरी दुनिया में शर्मशार किया था और लोग सड़कों पर भी उतर आये थे, लेकिन बाद में क्या हुआ सब वही का वही। आपको बता दें कि लोगो की सोच इतनी घटिया हो चुकी है कि वे उस लड़की को ही कसूरवार ठहराते है जिसके साथ रेप हुआ है।

हमारे समाज में रेप को लेकर लोगो की क्या धारणाएं है, ये एक फोटोग्राफर याना मजरकेविच ने अपने फोटोशूट के जरिये बताया। आप भी देखिये रेप को लेकर लोगो की सोच – लोगो की क्या धारणाएं होती है जब एक लड़की के साथ रेप होता है-

रेप को लेकर लोगो की सोच – 

1.  मुझे खुद को बचने का आना चाहिए.

2.  मैं कुछ ज्यादा ही दोस्ताना हो गई थी.

रेप को लेकर लोगो की सोच

3.  मुझे अपना ड्रिंक नीचे नहीं रखना चाहिए था.

रेप को लेकर लोगो की सोच

4.  मेरी स्कर्ट कुछ ज्यादा ही छोटी थी.

रेप को लेकर लोगो की सोच

5.  मुझे अकेले नहीं चलना चाहिए.

रेप को लेकर लोगो की सोच

6.  मेरी गलती है मैं नशे में थी.

रेप को लेकर लोगो की सोच

7.  मैं अपने बॉयफ्रेंड को मना नहीं कर पाई.

रेप को लेकर लोगो की सोच

8.  मुझे पता होना चाहिए था मेरे साथ ये हो सकता है.

 रेप को लेकर लोगो की सोच

ये है रेप को लेकर लोगो की सोच – रेप को लेकर लोगो की सोच शर्मनाक हरकत करने वाले घटिया लोगो के हौसलें बुलंद करती है। ऐसे में याना मजरकेविच का ये फोटोशूट्स उन लोगो के मुहँ पर करारा तमाचा है, जो ऐसी सोच रखते है।