ENG | HINDI

कुत्तो का टांग उठाकर पेशाब करने का कारण भी जान लीजिये!

कुत्ता टांग उठाकर ही क्यों पेशाब करते है

ऐसा कहा जाता है कि दुनिया का सबसे वफ़ादार जीव कोई है तो वो एक ही है डॉग या कुत्ता।

कुत्ते को पालना आपकी खुशियों को बढ़ाता है ये बात वैज्ञानिकों ने कई रिसर्च में साबित की है।

खैर ये बात तो हुई कुत्तों के महत्व की लेकिन क्या आप जानते है – कुत्ता टांग उठाकर ही क्यों पेशाब करते है ?

आपने अक्सर देखा होगा कुत्तों को इस तरह से, लेकिन उसका कारण आज हम बताते है। दरअसल कुत्ते किसी दिवार गाड़ी के टायर और खंभों पर तांग उठाकर पेशाब करते है, उसका एक सामाजिक और वैज्ञानिक कारण है।

कुत्ता टांग उठाकर ही क्यों पेशाब करते है !

जब कुत्ते ऐसा करते है तो उसके पीछे उनका मकसद होता है दूसरे कुत्ते के लिए अपनी गंध छोड़ना। इतना ही नहीं वे इस गंध का इस्तेमाल अपने रास्ते की पहचान के तौर पर भी करते है।

कुत्ते का टांग ऊँची करके पेशाब करने की वजह है, वे दूसरे कुत्ते की नाक के सामानांतर अपनी गंध छोड़ते है ताकि उनको आसानी से उस कुत्ते की गंध आ जाये। इसलिए वो सीधे खड़ी किसी चीज़ को तरहीज देते है। अपनी इस अनोखी क्रिया के पीछे उनका मकसद यही होता है कि दूसरे कुत्तो के लिए उनकी नाक की ऊंचाई पर ही अपनी पेशाब की गंध छोड़े।

इसलिए कुत्ते एक सही ऊंचाई पर ही ये करते है, हालाँकि इसके पीछे उनका एक और कारण होता है जब कुत्ते कही चले जाए या कही गूम जाये तो उनको उनकी गंध से अपने घर का पता चल जाता है।

ये कुत्तों की पहचान करने का अनोखा तरीका होता है, इसलिए कुत्ते जब भी आपके साथ घूमने जाते है वे पूरे रास्ते इस तरह से काम बनाते चले जाते है।

कुत्ता टांग उठाकर ही क्यों पेशाब करते है ? अब आप अच्छे से समझ ही गए होंगे कि कुत्तों द्वारा कही पर भी टांग उठाकर किया गया उनका ये अनोखा काम कोई हरकत नहीं, बल्कि उनमें ये जन्मजात प्रतिभा होती है।