ENG | HINDI

कौन थे संत वेलेंटाइन जिनके नाम पर पूरी दुनिया में मनाया जाता ‘प्रेम-दिवस’.

वेलेंटाइन डे का इतिहास

वेलेंटाइन डे का इतिहास – फरवरी का महीना आते ही मानों फिजाओं में मोहब्बत घूल सी जाती है, क्योंकि फ़रवरी एकमात्र ऐसा महीना है जिसका इंतज़ार कपल्स पूरे साल करते है, खासकर 14 फ़रवरी का क्योंकि यही तो वो दिन होता है जिसका इंतजार प्रेमी पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते है।

इस दिन को इतिहास ने मोहब्बत के नाम कर दिया है.

ऐसा कहा जाता है कि वेलेंटाइन डे ऐसा दिन होता है जब आप किसी को अपने दिल की बात कहो तो वो कभी ना नहीं कहता है।

इस दिन लाल गुलाब के फूलों को देने का रिवाज़ है।

खैर वैसे तो सभी वेलेंटाइन डे मनाते है, लेकिन क्या आप जानते है कि इस दिन को मनाने के पीछे का इतिहास क्या है?

चलिये हम आपको बताते है वेलेंटाइन डे का इतिहास ।

वेलेंटाइन डे का इतिहास – इतिहास की बात माने तो इस दिन को मनाने का कारण है, एक संत। जी हाँ दंतकथाओं के अनुसार वेलेंटाइन एक पादरी हुआ करते थे। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने रोमन के सम्राट क्लोडिअस के एक कानून को मानने से इनकार कर दिया था। क्लोडिअस ने एक कानून बनाया था जिसमें जवान लड़को को शादी नहीं करने का हुक्म दिया गया था। क्लोडिअस चाहता था कि जवान लोग शादी ना करके सेना में भर्ती हो, जिससे रोमन की ताकत बढ़ेगी उसका मानना था कि शादी शुदा लोग अच्छे सिपाही नहीं होते है. उसने अपने राज्य में पूरी तरह से प्रेम और मोहब्बत करने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

उसके राज्य में अगर कोई प्रेम करने की हिम्मत करे तो उसको बुरे अंजाम भूगतने पड़ते थे।

कहा जाता है कि इस आदेश के विरोध में प्रेम और मोहब्बत का पाठ पढ़ाने वाले संत वेलेंटाइन ने 14 फरवरी को अपनी जान दे दी थी।

लेकिन अपनी मौत से पहले उन्होंने अपनी प्रेमिका को एक सन्देश लिखा जिसके शब्द थे “तुम्हारे वेलेंटाइन की तरफ से”। संत वेलेंटाइन की इस कुर्बानी को लोगो ने सही ठहराया और वे इसके विरोध में सड़को पर उतर गए. ऐसा कहा जाता है कि इसके बाद से वेलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हो गया.

धीरे धीरे पूरे विश्व में प्रेमियों के द्वारा इस दिन को अनोखे ढंग से मनाने का रिवाज़ चला आ रहा है।

ये है वेलेंटाइन डे का इतिहास – इस दिन को मनाने का एक ही कारण है कि ये दुनिया प्यार और मोहब्बत से ही चल सकती है, क्योंकि नफरत से सिर्फ शासन किया जा सकता है लेकिन प्यार से दिल जीते जाते है। इस दिन को सभी प्रेमी संत वेलेंटाइन को याद करते है और मोहब्बत के लिये दी गई उनकी कुरबानी को जाया नही होने देने की कसमें खाते है।