सोने के गहने हर किसी के घर में मिल जाते हैं.
किसी के पास ज्यादा तो किसी के पास कम, लेकिन होते जरूर हैं.
महिलाओं को सोने के गहनों से कुछ खास हीं लगाव होता है. कुछ महिलाएं तो इसे नियमित रूप से पहनना पसंद करती हैं. लेकिन नियमित रूप से गहनों का इस्तेमाल करने से वो गंदे दिखने लगते हैं, जिससे इन बेशकीमती गहनों की चमक कम पड़ने लगती है.
इसे साफ करने के लिए कई कोशिशों के बावजूद उसने व चमक नहीं लौट पाती है, तो महिलाएं सोनार को इसे साफ करने के लिए देती है.
लेकिन सबसे अच्छा होता है कि अपने कीमती गहनों को अगर आप घर पर हीं चमका लें.
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बता रहे हैं, जिसे अपना कर आप पुराने गहनों की पोलिश कर सकते है और अपने फीके पड़ गए गहनों के रंग को चमका कर नया बना सकते हैं.
पुराने गहनों की पोलिश –
1 – डिशवाशिंग पाउडर
एक कटोरे में हल्का गर्म पानी लें. इसमें डिशवाशिंग पाउडर मिला लें. अपने सोने के गहनों को थोड़ी देर के लिए डाल कर रख दें. कुछ देर के बाद टूथ ब्रश से इसे रगड़ कर साफ कर लें. फिर साफ पानी से धो लें. आपके सोने के गहनों को साफ करने का ये सबसे सस्ता और बहुत ही पुराना आसान सा तरीका है.
2 – टूथपेस्ट
अपने चांदी के गहनों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग करें. अपने गहने पर पेस्ट को लगाकर हल्के हाथों से ब्रश करें. ऐसा करने से आप के चांदी के गहने चमक उठेंगे. फिर पानी से धोकर साफ कर लें और सूखे कपड़े से अच्छे से पोछकर सुखा लें.
3 – अमोनिया
हल्के गर्म पानी में अमोनिया का पाउडर मिला लें. इस पानी में 2 से 3 मिनट तक के लिए गहने को भीगा दें. फिर ब्रश से अच्छे से साफ करें. ध्यान रखें कि आप जो भी गहने अमोनिया पाउडर से साफ कर रहे हैं, उसमें कोई मोती या रत्न जड़ा हुआ ना हो. क्योंकि इससे रत्न खराब हो जाते हैं.
4 – नमक
गर्म पानी में थोड़ा सा नमक लें. चांदी के गहने को डुबोकर रख दें. गहने को ब्रश से साफ करें. और फिर सूखे कपड़े से अच्छे से पोछ लें.
5 – सिल्वर पॉलिश
बाजारों में सिल्वर पॉलिश उपलब्ध है. जिसे घर पर हीं इस्तेमाल कर आप अपने चांदी के गहने साफ कर सकते हैं. इसके सालों पुराना गहना भी नया सा बन जाता है. इसके लिए थोड़ी सी सिल्वर पॉलिश को चांदी के गहनों पर लगाएं. अच्छे से रगड़कर कपड़े से साफ कर लें और पानी से धो दें.
6 – एल्युमीनियम फॉयल
एक कटोरे में चारों तरफ से एल्युमीनियम फॉयल लगा लें. अब अपने चांदी के गहने पर बेकिंग सोडा लगा कर कटोरे में रख दें. कटोरे में पानी डालें और धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक कि गहने पर लगी सारी गंदगी फॉयल में आ ना जाए.
इस तरह पुराने गहनों की पोलिश कर सकते है – इन छोटे-छोटे आसान से उपायों को अपनाकर आप अपने पुराने गंदे पड़ गए गहनों को साफ कर फिर से नया बना सकते हैं. इसके लिए आपको ना तो पैसे खर्च करने होंगे. और ना ही ज्यादा समय बर्बाद करने पड़ेंगे.