बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन खान की राहें भले ही अलग हो गई हैं लेकिन दोनों बच्चों से मिलने के बहाने रितिक और सुजैन का मिलना हो ही जाता है.
शादी के करीब तेरह साल बाद दोनों ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला किया. तलाक के बाद ना तो सुजैन की जिंदगी में अब तक कोई आया है और ना ही रितिक की जिंदगी में.
खबरों की मानें तो अब रितिक के फैन्स उन्हें ज्यादा दिनों तक सिंगल नहीं देखना चाहते हैं. हर कोई यही चाहता है कि रितिक फिर से किसी रिश्ते में जुड़ जाएं यानी दूसरी शादी कर लें.
फिलहाल रितिक दूसरी शादी करने के मूड़ में नहीं है लेकिन इन दिनों बॉलीवुड की एक अभिनेत्री के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही है. कहा जा रहा है कि रितिक के सिर उस अभिनेत्री का बुखार सा चढ़ा हुआ है.
रितिक के सिर चढ़ा जैकलीन का खुमार
रितिक रोशन बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. लेकिन इन दिनों रितिक जैकलीन फर्नांडिस की फिटनेस के कायल हो गए हैं.
रितिक जैकलीन की फिटनेस से इस कदर प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने जैकलीन को बॉलीवुड की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस का खिताब दे दिया. इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड की दूसरी अभिनेत्रियों को जैकलीन से फिटनेस के मंत्र को सीखने तक का मश्विरा दे दिया.
रितिक के मुंह से अपनी इतनी तारीफ सुनकर जैकलीन के खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. तारीफ के बदले में जैकलीन ने भी रितिक की तारीफ करने में कोई कमी नहीं की. इसलिए उन्होंने रितिक को बॉलीवुड का सबसे स्मार्ट हीरो बताते हुए ग्रीक गॉड का खिताब दे डाला.
हम आपको बता दें कि जैकलीन और रितिक ने अब तक एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया है बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे के लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इससे तो यही लगता है कि इन दोनों के बीच किसी नए फसाने की शुरूआत हो गई हैं.
दूसरी बार दूल्हा नहीं बनना चाहते रितिक
रितिक के सिर भले ही जैकलीन की खुमार छाई हुई है लेकिन दूसरी बार शादी करने के मामले में रितिक का कहना है कि वो फिलहाल इसकी जरूरत महसूस नहीं करते हैं. इसलिए फिर से शादी करने के बारे में नहीं सोच सकते.
हालांकि तलाक के बाद रितिक और सुजैन को कई बार एक साथ देखा गया है ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों फिर से एक साथ आ जाएं. लेकिन सुजैन ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वे दोनों अब साथ नहीं आ सकते.
ये है रितिक जैकलीन की लव स्टोरी – बहरहाल एक ओर रितिक जैकलीन की नजदीकियों के बढ़ने की खबर है तो वहीं अपनी एक्स वाइफ सुजैन के साथ भी रितिक के मुलाकातों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में रितिक भला दूसरी बार दूल्हा बनने के बारे में कैसे सोच सकते हैं.