औरतों की ज़बान काफ़ी लम्बी होती है!
क्या यह सिर्फ़ एक कहावत है?
शायद नहीं!
क्योंकि हम आप के लिए ले कर आये हैं इस कहावत का साक्षात प्रमाण!
ट्विन लेक, मिशिगन शहर, अमरीका की एड्रियन लूइस के पास है अध्भुत ४ इंच लम्बी ज़बान, यानि की जीभ!
जी हाँ, और एड्रियन का मानना है कि यह विश्व की सब से लम्बी ज़बान है जिस के लिए उंन्होंने गिनीज़ बुक में पंजीकृत होने की अर्ज़ी भी दे दी है! देखते हैं कि उन की अर्ज़ी क़ुबूल होती है कि नहीं| गिनीज़ बुक में अब तक की सब से लम्बी ज़बान वाले निक स्टोएबेरल का नाम दर्ज है जिन की जीभ 3.९ इंच लम्बी है!
१८ वर्षीय नवयौवना एड्रियन, अपनी विस्मयकारी सर्प जैसी जीभ से अपनी नाक, अपनी ठोडी, अपनी आँख, और यहां तक की अपनी कोहनी को भी छू सकती हैं!
एड्रियेन का कहना है कि कुछ हद तक यह ज़बान उन्हें अपनी माँ, अपने नाना और नाना के पिता से विरासत में मिली है! और वो यह भी मानती हैं कि बचपन में वे अपनी जीभ को बहुत ज़्यादा बाहर निकालती थी दूसरे बच्चों को चिढ़ाने के लिए, शायद किसी ने बचपन में उन की ज़बान ज़रूरत से ज़्यादा खींच दी होगी!
एड्रियेन का प्रस्ताव गिनीज़ बुक वाले दो बार ठुकरा चुके हैं, लेकिन फिर भी उन की उम्मीद टूटी नहीं है| उन्होने यू ट्यूब पर अपना एक चॅनेल भी बना रखा है जिस पर वे अपनी जीभ के कारनामों भरे वीडियो पोस्ट करती रहती हैं ताकि उनकी जीभ खबरों में बनी रहे|
उनकी ज़बान को ले कर उन्हें बहुत बार भद्दे मज़ाक का भी सामना करना पड़ा है जिस को वो अक्सर नज़रअंदाज़ कर देती हैं!
उनके बाय्फ्रेंड को इन सब भद्दे मज़ाक और सोशल मीडीया पर एड्रियेन के लिए आए कॉमेंट्स को ले कर ख़ासी परेशानी होती है और वे कहते हैं कि आजकल लोग बहुत ही असंवेदनशील हो गये हैं| जीभ को ले कर इस तरह की बेहूदा बातों की ज़रूरत क्या है?
क्या उन्हें जीभ से जुड़ा हुआ इंसान नज़र नहीं आता जो इस बेहूदगी का शिकार हुआ जा रहा है?
जी बात तो जनाब बिलकुल सही फ़रमा रहे हैं| आख़िर है तो इंसान की जीभ ही ना, वो भी एक महिला की| हमें पूरा सम्मान देना चाहिए|
चलिए, हम आशा करते हैं कि एड्रियेन की जीभ को विश्वप्रसिद्ध कारनामों की किताब में जगह मिल जाए और वे अपने बाकी के भी सारे गंतव्यों को पा सकें, अपनी 4 इंच लंबी ज़बान के साथ|
पढ़ते रहिए… यंगीस्तान हिन्दी!