जय जवान और जय किसान!
यह एक नारा कभी भारत के एक पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को दिया था.
आज हम सभी अपने घरों में रहकर देश को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं. हम खुश होते हैं यह देखकर कि देश तरक्की कर रहा है लेकिन इस विकास के हकदार वह सेना के जवान भी हैं जो सरहद पर देश की रक्षा करते हैं.
असल में सत्य यह है कि इस विकास का कोई भी ईनाम इन सैनिकों को नहीं पहुचता है.
यही मुख्य कारण रहा है कि हाल ही में सेना के जवान ने दर्द भरे कई वीडियो दुनिया के सामने रखे हैं. इस वीडियो के लिए भारतीय फौजी को अनुशासनहीन घोषित कर दिया गया है लेकिन यह सभी वीडियो सच्चाई दिखा रहे थे कि कैसा भोजन हमारे भारतीय फौजी को दिया जाता है.
आज हम आपके सामने अपने सैनिकों की कुछ दर्दनाक तस्वीरों रखते हैं जिनको देखकर आप समझ जाओगे कि कैसे हालातों में हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं-
भारतीय फौजी की हालत –
1 – सियाचिन में इतनी बर्फ होती है कि आदमी आधा बर्फ में दब जाता है. जब आप सर्दी की रातों में घर में होते हैं जब सामान्य से नीचे तापमान में सेना के जवान सियाचिन में देश की रक्षा करते हैं.