विज्ञापन आज सभी लोगों की जरुरत बन गया है।
आज हम कुछ भी खरीदते हैं उसपर विज्ञापन का प्रभाव रहता है।
दो साल का छोटा बच्चा भी अगर बिस्कुट की मांग करता है तो यह नहीं कहता है बिस्कुट चाहिए बल्कि यह कहता है कि मुझे पारलेजी या गुड्डे चाहिए। वह सनैक्स नहीं मांगता वह वो लेज या कुरकुरे मांगता है।
महिलाएं अपना ब्यूटी प्रॉडक्ट विज्ञापन को देखकर खरीदती है।
लेकिन अगर यही विज्ञापन ऐसे हो जिसे देखने में भी शर्म आ जाए तो क्या करना चाहिए।
हम कुछे ऐसे अश्लील विज्ञापन के बारे में बताएंगे जिस देखने के बाद आपकी आंखे शर्म से झुक जाएगी।
अश्लील विज्ञापन –
- अश्लीलता को बढ़ावा देने में सबसे पहले टीवी विज्ञापन कामसूत्र (1991) का नाम आता है। इस विज्ञापन में पूजा बेदी और मार्क रौबिनसन को एक शॉवर में उत्तेजित अवस्था में दिखाया गया है। सबसे पहले इसे दूरदर्शन पर प्रसारित करने पर पाबंदी लगा दी गई बाद में बाकी चैनलों ने भी इसे चलाने से मना कर दिया।