ENG | HINDI

निया शर्मा की ये हॉट फोटो देखने के बाद आप कहेंगे OMG!

निया शर्मा
टीवी की दुनिया में बहुत ही कम समय में सबको अपनी अदाकारी का का दीवाना बनाने वाली निया शर्मा इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं।
हाल ही में जब से वह एशिया की तीसरी सबसे सेक्सिएस्ट वुमेन बनी हैं, तब से उनकी खूबसूरती में और भी निखार आ गया है। निया शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बिंदास तस्वीरें शेयर की हैं।
एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, कामेडी नाइट्स बचाओ ताज़ा’ में अपनी लीड रोल निभाने वाली निया शर्मा की एक्टिंग के लोग कायल हैं।
बॉलीवुड की ​हॉट एंड सेक्सी आलिया भट्ट और कटरीना कैफ को पीछे छोड़ कर सेक्सिएस्ट वुमेन का खिताब अपने नाम करने वाली निया शर्मा की हॉट और बोल्ड तस्वीरें देखकर कोई भी उनसे प्यार कर बैठेगा।
इन फोटो को इंस्टाग्राम पर डालने से पहले शायद ही निया ने सोचा होगा कि इन्हें देखने के लिये हर कोई इस कदर पागल हो जाएगा।
निया ने अजय पाटिल फोटोग्राफी को टैग किया है। साथ ही निया ने सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया है।

Article Categories:
टेलीविज़न