जब कभी महाभारत में युद्ध का जिक्र होता है तो यह बात हम अक्सर सुनते हैं.
यदि अभिमन्यु चक्रव्यूह को तोड़ना जानता तो शायद उस दिन वह कौरवों के हाथों नहीं मारा जाता.
लेकिन चक्रव्यूह के अलावा महाभारत के युद्ध में कई और व्यूह भी थे जो दुश्मन को हराने के लिए बनाए जाते थे. महाभारत के युद्ध में पांडवों और कौरवों ने चक्रव्यूह के अलावा जिन व्यूहों की रचना की थी वे इस प्रकार है.
1 क्रौंच व्यूह
क्रौंच सारस की प्रजाति का एक पक्षी होता है. इस पक्षी के आकार पर ही क्रौंच व्यूह की रचना की जाती थी. वर्णित है कि महाभारत के युद्ध के दूसरे दिन युधिष्ठिर ने पांचाल पुत्र को इसी क्रौंच व्यूह से पांडव सेना सजाने का सुझाव दिया था.