विश्व का इतिहास राजनीतिक लोगों की हत्याओं से भरा पड़ा है.
इतिहास में कई ऐसी नामी गिरामी राजनीतिक शख्सियत हुईं हैं, जिनकी सार्वजनिक कार्यक्रमों अथवा उनके आवास पर गोली मार कर हत्या की गई.
दुनिया में जिन राजनेताओं को गोली मारी गई उनमें भारत, पाकिस्तान और अमेरिका आदि कई महत्वपूर्ण देशों के लोकप्रिय नेता शामिल रहे हैं.
आईये ऐसे राजनेता जिनकी हत्या गोली मारकर की गई –
राजनेता जिनकी हत्या गोली मारकर की गई –
1 – अमेरिका के पहले रोमन कैथलिक और 35वें राष्ट्रपति जॉन फिट्जेरल्ड कैनडी को 22 नवंबर 1963 को टेक्सास में हमलावरों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी. दूसरे विश्व युद्ध में सेना में कमांडर रहे कैनेडी अमेरिका के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बने थे.