ट्वेंटी-20 क्रिकेट की दुनिया का अपना ही रोमांच है.
इस साल क्रिकेट फैन्स को ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप देखने का भी मौका मिला था.
वेस्टइंडीज ने बेशक इस ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप को अपने नाम किया हो किन्तु उसका कोई भी खिलाड़ी, साल 2016 के टॉप बैट्समेन की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है.
तो आइये आज हम आपको साल 2016 की टॉप ट्वेंटी-20 बैट्समेन की लिस्ट दिखाते हैं.
आपको बता दें कि भारत की तरफ से इस लिस्ट में एक ही खिलाड़ी है जिसका नाम विराट कोहली है.
- विराट कोहली
विराट कोहली को इस साल की ट्वेंटी-20 रैंकिंग में पहला स्थान मिला हुआ है. साल 2016 के विश्वकप में जिस तरह का खेल कोहली ने खेला था उसी ने विराट को इस मुकाम तक पहुँचाया है. विश्वकप के 5 मैच की 5 पारियों में 3 बार नॉटआउट रहते हुए विराट कोहली ने कुल 273 रन बनाये थे और इनकी स्ट्राइक रेट भी कुछ 146 से ऊपर की रही थी. इसी वजह से कोहली इस साल के टॉप ट्वेंटी-20 बैट्समेन बने हुए हैं.