सोनम गुप्ता की बेवफाई ना जाने किस जमाने में की गयी होगी लेकिन आज सोनम गुप्ता के साथ-साथ उनकी बेवफाई भी वायरल हो गयी है.
सोनम की मोहब्बत आज अमर हो गयी लेकिन सोनम बेवफा ही रह गयी है.
भारत के अन्दर तो चलो सोनम की बेवफाई समझ आ रही थी लेकिन अब विदेशों की सोनम गुप्ता भी बेवफा साबित हो रही हैं.
न्यूजीलैंड के अंदर भी सोनम बेवफा निकली और इंग्लैंड की सोनम भी दिल तोड़कर हँसती नजर आई.
अब सोनम एक कदम आगे बढ़ गयी हैं क्योकि अमेरिका की सोनम गुप्ता भी बेवफा निकली है.
तो आइये आपको आज हम ये बताते है कि सोनम गुप्ता की बेवफाई अमेरिका तक पहुँच गई हैं और अमेरिका में सोनम गुप्ता की बेवफाई मशहूर हो रही है.
इस साल के शुरुआत में सोनम गुप्ता हुई थी बेवफा –
वैसे आपको बता दें कि भारत के अंदर सोनम गुप्ता इस साल के शुरुआत में बेवफा हुई थीं. एक नोट सोनम के आशिक ने यह लिखकर इन्टरनेट पर डाला था कि सोनम गुप्ता बेवफा है. इसके बाद अब जब नये नोट चले हैं, तब अचानक से फिर से भारत को सोनम की बेवफाई याद आई है. देश की नई करेंसी भी सोनम के नाम हुई है.
कई नोटों पर लिखा गया कि सोनम गुप्ता बेवफा हैं तो कई जगह यह बताया गया है कि सोनम गुप्ता की मज़बूरी थी बेवफाई करना. सोनम के नाम से यह भी नोट पर लिखा गया है कि सोनम गुप्ता सिर्फ तुम्हारी थी और तुम्हारी रहेगी.
अमेरिका में सोनम गुप्ता की बेवफाई – लेकिन अब सोनम गुप्ता डॉलर पर हुई बेवफा –
लीजिये तो भारत से चली यह प्रेम कहानी अब डॉलर पर भी छपने लगी है.
सोनम गुप्ता को डॉलर पर भी बेवफा बोला गया है. वैसे सोनम आज अगर सामने आ जाती तो कितना अच्छा लगता क्योकि आज विश्वभर में सोनम मशहूर हो गयी है.
अमेरिका के डॉलर पर सोनम के आशिक ने लिखा है कि सोनम गुप्ता बेवफा है.
तो अब बेवफा सोनम अमेरिका में भी छा गयी है.
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में सोनम गुप्ता की बेवफाई छा रही है – डॉलर की करेंसी पर सोनम का नाम आ जाना वाकई मायने रखता है. दुःख इसी बात का है कि मोहब्बत अमर तो हुई लेकिन बेवफाई के साथ अमर होना दुःख भी देता है.