अमेरीका के 9/11 के बाद ये दूसरा 9/11 हैं जिसने पूरे खलबली मचा दी है।
देर रात मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर अहम फैसला लिया। इस फैसले के तहत 9 नवम्बर की मध्यरात्रि से ही 500 और हजार रुपये के नोट बंद कर दिया गया।
जानिये प्रधानमंत्री ने पहले टेलिविजन सम्बोधन में क्या कहा –
प्रघानमंत्री ने पहले टेलिविजन संबोधन में देश को संबोधित कते हुए कहा – 9 Nov से 1000 और 500 के नोट वैध नहीं होगी। 1000 और 500 के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा।
लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों में 1000 और 500 के नोट जमा करा सकेंगे।
कुछ कारणों से जो लोग 1000 और 500 के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।’
11 नवम्बर तक कहां कहां चल सकते हैं आपके नोट –
अस्पताल, पैट्रोल पंम्प, एयरपोर्ट, रेलवे टिकट काउंटर पर पांच सौ और हजार के नोट चलाए जा सकते हैं।
2000 के नोट का हुआ खुलासा –
पिछले कुछ दिनों से 2000 के नोट सोशल साइट्स पर वाइरल हुई जिसपर यह संशय बना हुआ था कि वह असली है या नकली।
प्रधानमंत्री के इस घोषणा से यह साबित हो गया है कि वह असली ही थी। सरकार आने वाले कुछ दिनों में 500 और 2000 के नोट जारी करेगी।