सोनम कपूर के खुबसूरत अदाओं का वैसे तो हर कोई दिवाना है।
लेकिन अगर आप सोनम को साड़ी में देख ले तो बिना फिदा हुए नहीं रह सकते।
साड़ी सोनम की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सोनम की साड़ी के कलैक्शन भी कमाल के होते हैं। वह अपनी साड़ी के कलैक्शन के लिए इतनी पागल रहती हैं कि वह इसके लिए अपने फैन से भी सलाह मांगती रहती है। अभी हाल ही में वह इंस्टाग्राम पर अपने एक प्रोजेक्ट ब्रांडफॉल के लिए अपने फैन से सलाह मांग रही है।
ब्रांड फॉल एक डिजीटल साड़ी श्रृंखला पर शॉट फिल्म बना रहा है।
सोनम की साड़ी –
1 – बिपाशा बसु के शादी के रिसेप्शन में सोनम के साड़ी का जलवा। सोनम की सफेद कलर की साड़ी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।