ENG | HINDI

सूर्य देवता को कौन सा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलेगा !

सूर्य देवता
सूर्य देवता को कौन सा फूल चढ़ाने से मिलेगा कौन सा फल
धर्म ग्रंथों के अनुसार, कुछ विशेष फूलों से भगवान सूर्य की पूजा करने से विभिन्न फलों की प्राप्ति होती है। जानिए सूर्यदेव को कौन सा फूल चढ़ाने से क्या मिलता है।
1. सूर्यदेव को सफेद कमल चढ़ाने से सौभाग्य, कुटज के फूल चढ़ाने से ऐश्वर्य मिलता है।
2. मंदार के फूल चढ़ाने से कुष्ठ रोगों का नाश होता है। बिल्व वृक्ष के पत्ते अर्पित करने से धन-संपत्ति मिलती है।
3. सूर्यदेव को करवीर (कनेर) के फूल सबसे अधिक प्रिय है। इस फूल से पूजा करने वाला सूर्यदेव को बहुत प्रिय होता है।
4. सूर्यदेव को मौलसिरी के फूलों की माला चढ़ाने से गुणवती कन्या से विवाह होता है।
5. पलाश के फूल चढ़ाने से संकटों का नाश होता है। बेला के फूलों से पूजाकरने से सूर्यलोक की प्राप्ति होती है।
6. सूर्यदेव को १ हजार कमल के फूल चढ़ाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। 7. मल्लिका के फूल (बेला फूल की एक प्रजाति) अर्पित करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।
7. चमेली के फूल अर्पित करने से रोगों से मुक्ति मिलती है।
इस तरह से आप भी अपनी पसंद का फूल सूर्य देवता को चढ़ाकर मनोवांछित फल पा सकते है.