अच्छा पिता बनना बहुत मुश्किल काम होता है.
बचपन में ऐसा लगता था कि जैसे पिता का काम तो बहुत आसान होता है.
नौकरी पर जाना और बच्चों को डांटना ही जैसे एक पिता का काम लगता था लेकिन आज के बदलते समय में पिता बनना और खुद को एक अच्छे पिता यानि कि कूल डैड साबित करना मुश्किल काम हो गया है.
तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि वह कौन-सी क्वालिटी हैं जो एक पिता को कूल डैड बना देती हैं-
1. जो बच्चे का दोस्त हैं
यदि आप अपने बच्चे के दोस्त नहीं हैं और आपका बच्चा आज के समय में आपसे सभी तरह की बातें नहीं कर पा रहा है तो आप कूल डैड नहीं हैं. आज समय बदल गया है और बच्चे जल्दी बड़े हो रहे हैं. इन बच्चों को अपनी सभी तरह की बातें शेयर करने के लिए आज एक अनुभवी व्यक्ति चाहिए होता है. ऐसे में अगर आप कूल डैड नहीं हैं तो आपके बच्चे किसी गलत व्यक्ति से भी बातें शेयर कर सकते हैं.