ENG | HINDI

साल 2016 के अंतिम समय की भविष्यवाणी ! इन 4 राशियों की जैसे लगने वाली है लौटरी !

साल का अंतिम समय

साल 2016 की शुरुआत में ही भविष्यवाणी की गयी थी कि साल की शुरुआत की तुलना में इसका अंत सभी लोगों के लिए अच्छा रहेगा.

साल का मध्य भाग तो शनि की चाल से इतना प्रभावित था कि अच्छे से अच्छा व्यक्ति भी नकारात्मक रहा है.

तो चलिए बीते वक़्त के बारें में न सोचकर, हम बचे हुए समय के बारें में सोचते हैं क्योकि हमें बचे हुए समय की ज्यादा फिक्र होनी चाहिए.

तो अब साल का अंतिम समय शुरू हो चुका है. तो आइये जानते हैं कि साल का अंतिम समय किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है-

मेष-

नवंबर की शुरुआत में ही सूर्य धनुराशि में आएगा तो इसका मेष वालों पर मिलाजुला असर रहने वाला है. आप जमीन से जुड़ा हुआ कोई भी कार्य शुरू कर सकते हैं किन्तु ध्यान रखें कि किसी और से उधार लिए धन से यह काम ना करें. प्रेम के मामलों में अब आपको दुःख से अधिक सामना होने वाला है. परिवार के लोग साथ देंगे तो एक उत्तम बात है. लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेगी.

साल का अंतिम समय

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12