अक्सर भगवान से हमारी शिकायत होती है कि वह हमारी सुनता नहीं है.
हम प्रार्थना करते हैं किन्तु फिर भी वह हमारी प्रार्थनाओं को नजरअंदाज कर देता है. कई बार हम परेशानी में होते हैं और वह हमसे मुंह मोड़े बैठा रहता है.
तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आपकी प्रार्थना असरदार और फलदायी कैसे बन सकती है.
तो आइये जानते हैं प्रार्थना के समय की जरुरी जानकारी-
प्रार्थना असरदार और फलदायी बनाने के तरीके –
1. प्रार्थना के समय आपका ध्यान कहाँ होना चाइये?
हमेशा ऐसा ही होता है कि प्रार्थना के समय हमारा ध्यान कुछ चीजों की तरफ अटका होता है. हे भगवान मुझको नौकरी दिला दे और हे भगवान मुझको करोड़पति बना दे, प्रार्थना के समय भी आपका ध्यान प्रभु चरणों में होता ही नहीं है. तो जरुरी है कि आप अपने ध्यान को सही जगह लगायें.